फेमस सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में अभी भी तहकीकात की जा रही है। असल एसआईटी ने मामले की जांच कर सबूत इकट्ठा किए हैं। इसी बीच केस से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि जुबीन केस में 3500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दायर की गई हैं।
असम के मोस्ट पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की इसी साल 19 सिंतबर को समुंदर में डूबने से मौत गई थी। बताया जाता है कि वे स्कूबा डाइविंग करने के दौरान पानी में डूब गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया था, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। तभी से इस केस की जांच की जा रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुबीन केस में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी ने केस से जुड़ी 3500 पेज की चार्जशीट शुक्रवार को गुवाहाटी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की है।
जुबीन गर्ग डेथ केस के बारे में
सिंगर और कंपोजर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने करीब तीन महीने बाद 3500 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें हत्या, साजिश, गैर इरादतन हत्या जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि 3500 पेज की चार्जशीट को 4 ट्रंक में भरकर अदालत लाया गया। 9 सदस्यीय एसआईटी टीम छह गाड़ियों में सवार होकर दस्तावेज और सबूतों के साथ अदालत पहुंची थी। खबरों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 300 गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं। याचिका दायर होने से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखने का गुजारिश भी की थी। उन्होंने कहा था- 'एसआईटी अपनी चार्जशीट दाखिल करेगी और अदालत उसकी जांच करेगी। दोषी को अदालत द्वारा सजा दी जाएगी। पुलिस का काम खत्म हो जाएगा और अदालत की भूमिका शुरू होगी। मुझे विश्वास है कि अदालत न्याय जरूर दिलाएगी'।
ये भी पढ़ें... Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, 4 दिन में ही मेकर्स को किया मालामाल
जुबीन गर्ग केस में एसआईटी जांच के बारे में
एसआईटी के प्रमुख विशेष डीजीपी (सीआईडी) एमपी गुप्ता ने पहले पुष्टि की थी कि जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है और सारी जानकारी को डिटेल में आरोपपत्र में शामिल किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ की गई है। मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में एनईआईएफ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके बैंड के दो सदस्य, उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपान गर्ग और दो पीएसओ शामिल हैं।
कब हुई थी जुबीन गर्ग की मौत
असम सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में स्कूबा डाइविंग करने के दौरान मौत हो गई थी। 21 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा था, जहां हजारों फैन्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। 23 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था। इसके बाद से ही केस में जांच की जा रही है। इसी बीच सिंगापुर पुलिस भी इस केस की जांच कर रही है। 17 अक्टूबर को जारी एक बयान में वहां के अधिकारियों ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में तीन महीने का समय लग सकता है और जांच पूरी होने के बाद इसे राज्य के कोरोनर को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें... जुबिन गर्ग मौत मामले में नया खुलासा, सिंगर के चचेरे भाई DSP संदीपन गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
