- Home
- Entertainment
- किसने नहीं हटाने दिया Hrithik Roshan का Extra Thumb, फिल्मों में क्यों नहीं आता नजर
किसने नहीं हटाने दिया Hrithik Roshan का Extra Thumb, फिल्मों में क्यों नहीं आता नजर
ऋतिक रोशन के राइट हैंड में जन्म से Extra Thumb मौजूद है, डॉक्टर इसे हटा सकते थे, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था। वहीं फिल्मों में इसे कैमरा एंगल और VFX से छिपा दिया जाता है। ऋतिक ने इसे अनपी कमजोरी नहीं, बल्कि यूनिक पहचान के रूप में मानते हैं।

ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 52 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे बॉलीवुड के सबसे फिट एंड फाइन और गुड लुकिंग एक्टर हैं। उनके राइट हैंड में एक एडीशनल थंब है, हालांकि ये किसी भी समय छोटे से ऑपरेशन से अलग किया जा सकता था, लेकिन उनकी फैमिली ने इसे हटाने की परमिशन नहीं दी थी।
ऋतिक रोशन के राइट हैंड में थंब के साथ अटैच एक और अंगूठा है, उनके पैदा होने के साथ ही ये अतिरिक्त अंग मौजूद है। इसे मेडिकल लैंग्वेज में Polydactyly कहा जाता है। ऋतिक ने कई इंटरव्यू बताया कि बचपन में डॉक्टरों ने इसे हटाने के लिए एडवाइज दी थी।
ऋतिक रोशन के इस Extra Thumb को उनकी फैमिली ने खास तौर पर मां ने इसे एक भगवान का दिया दिव्य अंग मानते हुए सर्जरी न कराने के लिए सभी को मना लिया था। उनकी मां का मानना था कि यह कोई बीमारी नहीं, बल्कि ईश्वर की देन है। वहीं राकेश रोशन का विश्वास था कि किसी भी तरह की बेवजह सर्जरी बच्चे के सेल्फ कॉन्फीडेंट पर असर डाल सकती है, इसलिए उन्होंने इसे वैसे ही स्वीकार किया। यही वजह है कि उनका Extra Thumb आज भी मौजूद है।
ऋतिक रोशन का Extra Thumb फिल्मों में लगभग नजर नहीं आता, दरअसल शूटिंग के दौरान कैमरा एंगल, हैंड पोज़िशन और VFX टेक्नीक का इस्तेमाल करते इसे कवर कर दिया जाता है। कई मूवी में जहां हाथ दिखाना कंपलसरी होता है तो उनके हाथों को इस तरह फ्रेम किया जाता है कि ये एडीशनल अंगूठा स्क्रीन पर दिखाई ना दे। वहीं एडीटिंग टेबल पर भी इसे कवर कर दिया जाता है।
ऋतिक ने अपने कई इंटरव्यू में इस अतिरिक्त अंगूठा को लेकर साफ किया है कि करियर की शुरुआत में उन्हें सभी के सामने थोड़ी झिझक होती थी, लेकिन अब तो ये उनकी पहचान का हिस्सा बन गया है। ऋतिक अब इसे कमजोरी नहीं, बल्कि विशेष पहचान मानते हैं ।
ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है मूवी से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद क्रश, जोधा अकबर, धूम 2 जैसी फिल्मों में ये Extra Thumb कभी बाधा नहीं बना। अब तो वे इस अंगूठे को भी कवर नहीं करते हैं। फिल्मों में अपने इसी हाथ से एक्ट करते दिखते हैं।
ऋतिक अपनी एक्टिंग के अलावा बेहतरीनर डांस के लिए भी जाने जाते हैं। इन तमाम विधाओं में वे पारंगत है। वहीं कभी भी ये एडीशनल अंगूठा उनके लिए कभी किसी तरह की रुकावट नहीं बना है। आज यह उनकी पर्सनैलिटी को और यूनिक बनाने वाला अंग बन चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

