एक्टर यश की टॉक्सिक मूवी: रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में उनके 'राया' किरदार का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस टीज़र को देखने के बाद कई लोगों ने इसमें मौजूद बोल्ड सीन्स पर नाराज़गी जताई थी। अब 'टॉक्सिक' के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है।

एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के टीज़र का प्रसारण (Yash Toxic Movie) रोकने या फिर गाइडलाइन्स के साथ इसे जारी करने की मांग करते हुए वकील लोहित ने सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। वे केंद्रीय सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी शेयर की है।

लोहित क्या कह रहे हैं?

यूट्यूब और फेसबुक पर 'केवल वयस्कों के लिए' जैसी कम्युनिटी गाइडलाइन्स होती हैं। 'टॉक्सिक' के टीज़र से पहले ही बच्चों से जुड़े कानूनों का उल्लंघन हुआ है। टीज़र में काफी बोल्ड सीन्स होने के बावजूद कोई गाइडलाइन नहीं है। लोहित ने कहा कि अगर गाइडलाइन्स लगाई जातीं, तो दर्शक खुद तय कर सकते थे कि उन्हें टीज़र देखना है या नहीं।

बच्चे नहीं देख सकते

इस बारे में बात करते हुए लोहित ने कहा, "सेंसर बोर्ड A और U सर्टिफिकेट देता है। थिएटर में आधार कार्ड दिखाकर फिल्म देखने जाना पड़ता है। मैं यश या फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन 'टॉक्सिक' फिल्म को परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता।"

उन्होंने आगे कहा, "यह एक चेतावनी होनी चाहिए कि यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है और इसे छोटे बच्चों को बिल्कुल नहीं दिखाना चाहिए। कई लोगों ने इस बात पर नाराज़गी जताई है कि उन्होंने बच्चों और परिवार के साथ यह टीज़र देख लिया।"

बच्चे ज़्यादा ज़रूरी हैं!

लोहित ने कहा, "मेरे लिए यश से ज़्यादा हमारे समाज के बच्चे ज़रूरी हैं। हम अपने बच्चों को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। टीज़र जारी करते समय भी ऐसी गाइडलाइन देनी चाहिए कि बच्चे इसे न देखें। ऐसा करने पर ही हम अपने बच्चों को बचा सकते हैं। सेंसर बोर्ड को मौजूदा टीज़र वापस लेना चाहिए और गाइडलाइन्स के साथ ही इसे फिर से रिलीज़ करने की इजाज़त देनी चाहिए। सर्टिफिकेट के साथ चेतावनी देकर टीज़र जारी किया जा सकता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह सब किसी प्रचार के लिए नहीं किया जा रहा है। "डॉ. राजकुमार की फिल्में देखकर मेरे दादाजी ने खेती करने का फैसला किया था। प्रोड्यूसर्स को फिल्में बनानी चाहिए, लेकिन गलत चीज़ों का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।"