सार
सामाजिक कार्यकर्ता कोठा उपेंद्र रेड्डी ( Social activist Kotha Upender Reddy ) ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन ने एक भ्रामक ऐड किया है। इससे लोगों को धोखा दिया जा रहा है। ये विज्ञापन गलत जानकारी सर्कुलेट कर रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Police complaint against Allu Arjun : दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुश्किलों में घर गए हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा एक शैक्षणिक संस्थान को लेकर उनके किए गए विज्ञापन को लेकर शिकायत दी है। इस एजुकेशनल संस्था का समर्थन करने के लिए अल्लू अर्जुन अब आलोचनाओं से घिर गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कोठा उपेंद्र रेड्डी ( Social activist Kotha Upender Reddy ) ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन ने एक भ्रामक ऐड किया है। इससे लोगों को धोखा दिया जा रहा है। ये विज्ञापन गलत जानकारी सर्कुलेट कर रहा है।
अंबरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सोशल वर्कर कोठा उपेंद्र ने अल्लू अर्जुन ऐसे भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ ऐड में आने के लिए और श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थानों ( Sri Chaitanya Educational Institutions) के खिलाफ फर्जी जानकारी प्रदान करने के लिए अंबरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
रेंट बाइक सेवा केविज्ञापन की हो चुकी है आलोचना
कोठा उपेंद्र रेड्डी ने पुलिस में शिकायत देकर अल्लू अर्जुन और श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थानों पर लोगों को धोखा देने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले अल्लू अर्जुन एक फूड डिलीवरी ऐप की मार्केटिंग के लिए आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। वहीं उन्हें सरकारी परिवहन सेवाओं को इग्नोर करके एक महंगी किराए वाली बाइक ऐप को बढ़ावा देने की चेतावनी भी दी जा चुकी है।
जल्द शुरू होगी पुष्पा: द रूल की शूटिंग
अल्लू अर्जुन जल्द ही पुष्पा: द रूल ( Pushpa : The Rule soon) की शूटिंग शुरू करेंगे। उनके हाथ कई फिल्में हैं। उनके पास वेणु श्रीराम के साथ एक आइकन है, जो कोराटाला शिवा, एआर मुरुगादॉस, बोयापति श्रीनु और प्रशांत नील ( Koratala Siva, AR Murugadoss, Boyapati Srinu and Prashanth Neel) के साथ एक-एक फिल्म है। पुष्पा की बंपर सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की डिमांड बढ़ गई है। वहीं इस मामले में फंसने के बाद एक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती है।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल