प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज़ की ओपनिंग डे पर ओडिशा के एक थिएटर में फैंस ने कांड कर दिया। शख्स ने थिएटर के अंदर कई किलो कॉन्फेटी में आग लगा दी। जिससे  बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Fans burn confetti during The Raja Saab show: 'द राजा साब' की रिलीज़ के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जब ओडिशा में एक स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने कॉन्फेटी ( एक तरह की सजावटी कागज की कतरन) जलाया, जिससे सेफ्टी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को पूरे भारत में एक साथ रिलीज़ हो गई है। इसने फैंस के बीज ज़बरदस्त उत्साह पैदा किया है, वहीं इस दौरान एक अति उत्साही शख्स ने ओडिशा के अशोक थिएटर में द राजा साब की स्क्रीनिंग के दौरान पर्दे के ठीक सामने कई किलो कॉन्फेटी जलाई। इससे कुछ ही दर पर कॉरपेट बिछा हुआ था। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो पूरे थिएटर में आग लग जाती। फैंस द्वारा फिल्म के दौरान कॉन्फ़ेटी जलाने की वजह से जमकर हंगामा हुआ है, जिससे फैंस के इस तरह के व्यवहार पर बहस छिड़ गई है।

View post on Instagram

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

एक यूज़र ने निराशा जताते हुए कहा, “यह प्रभास के फैंस की मैच्योरिटी है। मैं डार्लिंग की बात नहीं कर रहा, मैं फैंस की बात कर रहा हूं। आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। प्लीज़ समझदार बड़ों की तरह बर्ताव करें। यह आपका घर नहीं है; यह बहुत बुरा है। आप लोग इस तरह के बर्ताव से प्रभास का नाम खराब कर रहे हैं।”

फैंस ने थिएटर के अंदर जलाई कॉन्फेटी 

थिएटर में फैंस द्वारा कॉन्फेटी जलाने का नज़ारा बेहद खौफनाक था, यदि समय रहते इस नहीं बुझाया जाता तो बड़ा हादसा होना तय था। सोशल मीडिया पर यह घटना तेज़ी से वायरल हो गई, और कई यूज़र्स ने स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा जोखिमों और अनुशासन की कमी पर चिंता जताई। कुछ दर्शकों ने फैंस की इस हरकत को सिनेमा के अनुभव का अपमान बताया, खासकर इसलिए क्योंकि ऐसे कामों से लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।