रणवीर सिंह के खिलाफ ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के दैव दृश्य की नकल करने पर  बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भी धुरंधर एक्टर को इस एक्ट के खिलाफ क्रिटिसाइज किया गया था।    

FIR against Ranveer Singh: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के बाद, एक्टर रणवीर सिंह चर्चाओं में हैं। वहीं 28 नवंबर को 'कांतारा चैप्टर 1' के पवित्र चौंडी दृश्य की नकल करने के बाद धुरंधर एक्टर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में वकील प्रशांत मेथल द्वारा उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 302 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

दिसंबर 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के बाद, जिसने महज तीन हफ्तों में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब हासिल किया, हालांकि रणवीर सिंह एक नए कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। 

कांतारा मूवी के देवी दृश्य की नकल पड़ी महंगी

28 नवंबर को गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समापन समारोह में, फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी के सामने 'कांतारा चैप्टर 1' के एक दृश्य, विशेष रूप से देवी चौंडी को समर्पित पवित्र जुलूस के प्रतिष्ठित चौंडी सीक्वेंस की नकल करने पर रणवीर सिंह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

YouTube video player

 रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल (46) ने दर्ज कराई है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 299 और 302 के तहत दर्ज किया गया है।

रणवीर सिंह ने कांतारा के किरदार की नकल करने पर माफी मांगी

विरोध के बाद, रणवीर ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी थी। 2 दिसंबर को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ के शानदार एक्टिंग को प्रमोट करना था। एक एक्टर होने के नाते, मैं जानता हूं कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितनी मेहनत लगती है, जिसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।"

View post on Instagram

रणवीर अगली बार धुरंधर: द रिवेंज में नजर आएंगे, जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स के साथ टक्कर होगी।