पिछली बार 2023 में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की कॉमेडी ड्रामा ‘डंकी’ में नज़र आए शाहरुख़ खान की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। SRK की अगली फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान एक शानदार टीजर के साथ कर दिया गया है। 

शाहरुख खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘किंग’ की रिलीज़ डेट अब आधिकारिक तौर पर तय हो चुकी है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026, यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल की आखिरी बड़े रिलीज़ के तौर पर ‘किंग’ से 2026 का शानदार समापन और 2027 की ज़ोरदार शुरुआत होने की उम्मीद है। इस खास ऐलान को शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर साझा किया, जो फिल्म पठान की रिलीज़ की तीसरी सालगिरह से ठीक पहले सामने आया। इससे इस सुपरहिट जोड़ी के दोबारा साथ आने को लेकर फैंस का क्रेज़ और तेज़ हो गया है।

Shah Rukh Khan की ‘किंग’ का नया टीजर आया सामने

रिलीज़ डेट के साथ मेकर्स ने फिल्म से जुड़े कुछ दमदार विज़ुअल्स भी जारी किए हैं। इन फ्रेम्स में शाहरुख खान पहले से बिल्कुल अलग, बोल्ड और पावरफुल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। टीजर में एक डायलॉग भी शामिल किया गया है। खून से लतपथ शाहरुख़ खान इसमें कह रहे हैं, “डर नहीं दहशत हूं।” 45 सेकंड के इस डेट अनाउंसमेंट वीडियो में ग्रैंड लोकेशन्स और हाई-ऑक्टेन प्रेज़ेंटेशन ने फिल्म की भव्यता को साफ झलकाया है।

View post on Instagram

शाहरुख़ खान के बर्थडे पर हुआ था टाइटल का ऐलान

इससे पहले 2 नवंबर 2025 को शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुए टाइटल टीज़र ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी। सिल्वर हेयर लुक, जबरदस्त एक्शन, SRK-स्टाइल बैकग्राउंड म्यूज़िक और डायलॉग “डर नहीं, दहशत हूं” ने फैन्स की उम्मीदें आसमान पर पहुंचा दी थीं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही ‘किंग’ अब 2026 की सबसे चर्चित और इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है।

King Star Cast में कौन-कौन?

‘किंग’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी। अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, सौरभ शुक्ला, जयदीप अहलावात, एस. जे. सूर्या और करणवीर मल्होत्रा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिखाई देंगे।