Mrunal Thakur इस तारीख को करेंगी शादी? दूल्हा 16 और 20 साल के दो बेटों का बाप
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड-साउथ इंडियन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शादी करने जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। और तो और उनकी शादी की तारीख तक रिपोर्ट्स में बता दी गई है।

कब शादी करेंगे धनुष और मृणाल ठाकुर
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 42 साल के धनुष और 33 साल की मृणाल ठाकुर 14 फ़रवरी 2026 को शादी के बंधन में बांध सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह बेहद प्राइवेट फंक्शन होगा, जिसमें उनके करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल होंगे।
कैसे शुरू हुए धनुष और मृणाल के रिश्ते के कयास
धनुष और मृणाल के रिश्ते के कयास उस वक्त लगने शुरू हुए जब 'सन ऑफ़ सरदार 2' की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए धनुष खासतौर पर मुंबई पहुंचे थे। दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे थे। इसके अलावा वे एक-दूसरे के कानों में फुसफुसाकर बात करते भी नज़र आए थे।
धनुष की फिल्म की रैपअप पार्टी में भी पहुंची थीं मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर उस वक्त भी खूब चर्चा में रही थीं, जब वे धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैपअप पार्टी में पहुंची थीं। खासकर तब, जब वे इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं थीं। इसके अलावा मृणाल ने धनुष की दोनों बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया, जबकि इंडस्ट्री में आमतौर पर ज्यादा एक्टर्स एक-दूसरे की फैमिली को फॉलो नहीं करते हैं।
क्या वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं धनुष-मृणाल
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि धनुष और मृणाल एक-दूसरे को वाकई डेट कर रहे हैं। हालांकि, अपना रिश्ता नया-नया होने की वजह से वे फिलहाल इसे दुनिया की नज़र से छुपा रहे हैं।
धनुष संग रिश्ते पर क्या बोलीं मृणाल ठाकुर?
मृणाल ठाकुर ने ओनली कॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में धनुष संग रिश्ते की ख़बरों को मजेदार अफवाह बताया था और कहा था, "धनुष सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं।" उन्होंने यह दावा भी किया था कि धनुष 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्क्रीनिंग के लिए चेन्नई से मुंबई उनकी वजह से नहीं आए थे, बल्कि फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने उन्हें बुलाया था। अभी तक धनुष ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है।
तलाकशुदा और दो बेटों के पिता हैं धनुष
धनुष की शादी 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। उनके दो बेटे यात्रा (20 साल) और लिंगा (16 साल) हैं। 2022 में कपल ने सेपरेशन का ऐलान किया और 2024 में उनके तलाक पर कोर्ट की मुहर लग गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।