साउथ एक्टर सूर्या को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्या 44' के सेट पर चोट लग गई है, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के पॉपुलर एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्या 44' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। अब खबर आ रही है कि सूर्या को फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फैंस कर रहे भगवान का शुक्रिया अदा

वहीं फिल्म प्रोड्यूसर राजासेखर पांडीयन ने X (ट्विटर) के जरिए फैंस को सूर्या का हालत अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'सूर्या को एक मामूली चोट लगी है। कृपया चिंता न करें, सूर्या अन्ना पूरी तरह से ठीक हैं, आपकी सारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ।' इस पोस्ट को देखने के बाद उन्हें ज्यादा चोट न लगने के लिए फैंस को धन्यवाद करने लगे।

Scroll to load tweet…

सूर्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

'सूर्या 44' ने कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा सूर्या जल्द ही शिवा की फिल्म 'कंगुवा' में भी नजर आएंगे। 300 करोड़ रुपए से अधिक के बड़े बजट पर तैयार हुई इस फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुभ्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मरीमुथू, दीप वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे।

और पढ़..

कीमोथेरेपी के दौरान लगातार जिम जा रही हिना खान ने किया यह चौंकाने वाला खुलासा