Rajinikanth Coolie OTT: रजनीकांत की फिल्म कुली का धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म इंडिया के साथ ग्लोबल लेवल पर भी जमकर कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी भी सामने आ रही है, जिससे फैन्स क्रेजी हो गए हैं।
Rajinikanth Coolie OTT Date: हफ्तों के इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। क्रिटिक्स द्वारा फिल्म की आलोचना, कमजोर लेखन और स्क्रीनप्ले में खामियां होने के बाद भी इसने तगड़ी कमाई की। खबरों की मानें तो इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज की मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम करने की जानकारी सामने आ रही है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म कुली
रजनीकांत की कुली का क्रेज लोगों में दिख रहा है। फिल्म के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ाने के लिए इसके ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि थिएट्रिकल रिलीज पूरी करने के बाद कुली को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, स्ट्रीमिंग की सटीक तारीख सामने नहीं आई है, फिर भी फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये सितंबर के लास्ट में स्ट्रीम हो सकती है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि ओटीटीप्ले प्रीमियम यूजर्स प्राइम वीडियो के लिए टॉप-अप करके इस फिल्म को देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें... War 2-Coolie के हल्ले में भी ये 2 फिल्में कर रही धांसू कमाई, एक का 31 दिन बाद भी जलवा कायम
क्या है रजनीकांत की फिल्म कुली की कहानी
फिल्म कुली की कहानी की बात करें तो ये बड़ी हवेली के मालिक देवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने एक दोस्त की रहस्यमयी मौत से परेशान है। इस दौरान उसे कई अजीबोगरीब चीजों के बारे में पता चलता है। वो मृतक दोस्त की बेटी प्रीति के साथ मिलकर जांच करता है। इस दौरान स्मगलर साइमन के तस्करी गिरोह के साथ उसकी खतरनाक मुठभेड़ भी होती है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, सत्यराज, रचिता राम, काली वेंकट, कन्ना रवि लीड रोल में हैं। मूवी में आमिर खान कैमियो करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor: कौन ज्यादा अमीर, किसकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हाई
फिल्म कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कुली ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए 65 करोड़ से अपने खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 54.75 करोड़ कमाए। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 39.5 करोड़ रहा। चौथे दिन इसने 35 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 194.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 360 करोड़ कमा लिए हैं।
