बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फ़िल्में दे रहे प्रशांत नील अपनी अगली तेलुगु फिल्म ‘ड्रैगन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस में बड़ा बदलाव किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  सैंडलवुड यानी कन्नड़ सिनेमा में 'केजीएफ' जैसी फ्रेंचाइजी दे चुके प्रशांत नील तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) में एंट्री ले चुके हैं। प्रभास स्टारर 'सलार' के बाद वे इस भाषा की दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर का लीड रोल होगा। फिल्म का टाइटल 'ड्रैगन' बताया जा रहा है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने अपनी फीस में बड़ा बदलाव किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि प्रशांत नील ने अपनी पिछली फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया था। लेकिन 'ड्रैगन' के लिए उन्होंने कुछ और फैसला लिया है।

'ड्रैगन' के लिए प्रशांत नील की फीस कितनी?

तेलुगु मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ड्रैगन' के लिए प्रशांत नील कोई फीस नहीं ले रहे हैं। बल्कि उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ एक करार किया है। इसके अनुसार वे फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी लेंगे। बताया जा रहा है कि 'ड्रैगन' की कमाई से जो भी प्रॉफिट होगा, उसका 50 फीसदी हिस्सा प्रशांत नील को मिलेगा और बाकी बचा 50 फीसदी हिस्सा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं दोनों कंपनियों एनटीआर आर्ट्स और माइथ्री मूवी मेकर्स के बीच बांटा जाएगा।

कितना होगा 'ड्रैगन' का बजट?

ख़बरों की मानें तो 'ड्रैगन' का निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर की फीस 100 करोड़ रुपए हो सकती है। जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में मलयालम फिल्मों के स्टार टोविनो थॉमस और बीजू मेनन भी अहम् रोल में दिखेंगे। कन्नड़ एक्ट्रेस रुक्मणी वसंत फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी।

प्रशांत नील का कोई भी फ्लॉप ना देने का रिकॉर्ड

प्रशांत नील देश के वो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने आज तक एक भी फ्लॉप फिल्म नही दी हैं। 2014 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म Ugramm से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था, जो हिट रही थी। इसके बाद कन्नड़ में 'केजीएफ चैप्टर 1' (2018), 'केजीएफ चैप्टर 2' (2022) और तेलुगु में 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' को डायरेक्ट किया। ये तीनों फ़िल्में भी सुपरहिट साबित हुईं। अब देखना यह है कि ‘ड्रैगन’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।