बॉलीवुड के मिथुन चक्रवर्ती सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर 2' में अहम भूमिका निभाएंगे। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म चेन्नई व अन्य लोकेशंस पर शूट हो रही है।
Jailer 2: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 'जेलर 2' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मिथुन इस सप्ताह के अंत में जेलर 2 के सेट पर पहुंच सकते हैं। उन्हें अहम किरदार निभाने का मौका मिला है। जेलर 2 की शूटिंग चल रही है।
जेलर 2 में मिथुन चक्रवर्ती को मिला बड़ा रोल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती कोई कैमियो रोल नहीं निभाने जा रहे। उन्हें एक अहम कैरेक्टर मिला है। मिथुन की भूमिका फिल्म की मुख्य स्टोरी के लिए महत्वपूर्ण होगी। बता दें कि इससे पहले रजनीकांत मिथुन की दो फिल्मों में नजर आए थे। पहली हिंदी फिल्म 'भ्रष्टाचार' (1989) और दूसरी बंगाली फिल्म 'भाग्य देवता' (1997) थी। इस बार फैन्स दोनों एक्टर को बड़े और प्रभावशाली रोल में देख सकेंगे।
जेलर 2 की चल रही शूटिंग
जेलर 1 में रजनीकांत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। एक्शन से भरपूर यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। अब इस सीरीज की अगली फिल्म जेलर 2 की शूटिंग चेन्नई और भारत के अन्य स्थानों पर हो रही है। यह सीक्वल उसी जबरदस्त एक्शन और कहानी को आगे बढ़ाता है, जिसने पहली फिल्म को दुनिया भर में सफलता दिलाई थी।
रजनीकांत की 'कुली' को मिली बड़ी सफलता
इस बीच, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को बड़ी सफलता मिली है। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। Sacnilk वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इसके बाद वीकेंड में 54.75 करोड़ रुपए और 39.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई। सोमवार को कलेक्शन घटकर 12.15 करोड़ रुपए रह गया, लेकिन कुल मिलाकर अब तक 206 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार हो गया है।
यह भी पढ़ें- Coolie 400 करोड़+ कमाने वाली 7वीं तमिल फिल्म बनी, लिस्ट में ये 6 पहले से मौजूद
हालांकि, कुछ आलोचक 'कुली' के बारे में नकारात्मक समीक्षाएं कर रहे हैं। कह रहे हैं कि फिल्म की कहानी में कई खामियां हैं। यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही। हालांकि, रजनीकांत को चाहने वालों पर इन नकारात्मक समीक्षाओं का असर कम ही दिख रहा है।
