सार
रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को मिल रही अपार सफलता के पीछे के राज अब सामने आने लगे हैं। जेलर की मेकिंग को एक दिलचस्प सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को फिल्म निर्माण के पीछे के रहस्यों से रूबरू कराती है।
सन नेक्स्ट ने जेलर की मेकिंग वीडियो सीरीज रिलीज की है। 'जेलर अनलॉक्ड' नामक यह सीरीज तीन भागों में है और 16 अगस्त को रिलीज की गई थी। बता दें कि रजनीकांत स्टारर जेलर ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
'जेलर' पूरी तरह से रजनीकांत के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत एक आम आदमी के रूप में होती है, लेकिन धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और रजनीकांत का किरदार एक मास हीरो में तब्दील हो जाता है। रजनीकांत की यह पैन इंडिया फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में मोहनलाल (मलयालम), शिव राजकुमार (कन्नड़), जैकी श्रॉफ (हिंदी) और सुनील (तेलुगु) जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दिए हैं।
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पूरे देश में दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। रजनीकांत के अलावा फिल्म में रम्या कृष्णन, वसंत रवि, विनायकन, सुनील, किशोर, तमन्ना भाटिया, जी मारीमुथु जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का छायांकन विजय कार्तिक कन्नन ने किया है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।