Rini Ann George विवाद ने केरल में हलचल मचाई है। मलयालम एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए एकयुवा नेता (सिटिंग एमएलए) पर गंदे संदेश और होटल बुलावे के गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने शिकायत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 

Rini Ann George Controversy: मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने मीडिया के सामने आकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनकी मानें तो केरल की एक जानी-मानी राजनीतिक पार्टी के युवा नेता ने उन्हें गंदे-गंदे मैसेज भेजे हैं। उनके मुताबिक़ युवा नेता ने उन्हें उससे एक फाइव स्टार होटल के कमरे में मिलने के लिए भी कहा है। एक्ट्रेस ने नेता का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा है कि वह सिटिंग एमएलए है। मीडिया से बातचीत में रिनी ने कहा, "मुझे राजनेता की ओर से आपत्तिजनक मैसेज आए। उसने अपनी जरूरत के लिए मुझे एक लोकेशन पर बुलाया। जब मैंने उसे धमकी दी तो उसने मुझे चुनौती दी कि मैं ऐसा कर सकती हूं, उसे कोई परवाह नहीं। यह उसका रवैया था।"

युवा नेता के संपर्क में कैसे आईं रिनी एन जॉर्ज?

एक्ट्रेस ने अपने बयान में आगे बताया कि जब उन्होंने पॉलिटिशियंस की बेटियों और पत्नियों समेत कई अन्य महिलओं से नेता के रवैये के बारे में बात की तो सबने एक जैसा अनुभव शेयर किया। रिनी के मुताबिक़, सोशल मीडिया के जरिए वे राजनेता के संपर्क में आई। आखिरी बार फ़रवरी में नेता की ओर से मैसेज आया था। वे कहती हैं, "एक बार उसने मुझसे कहा कि 'चलो फाइव स्टार होटल में रूम बुक करते हैं। तुम आ जाओ।' मैंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बाद में कुछ समय तक कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन यह फिर रिपीट किया गया। कई लोग शिकायत कर रहे हैं। इसलिए मैं कम से कम इतना कह रही हूं।"

रिनी एन जॉर्ज ने पार्टी से शिकायत की तो क्या हुआ?

रिनी ने आगे बताया कि उन्होंने जब इस बारे में नेता की पार्टी को सूचित किया तो उन्हें उनकी प्रॉब्लम को रिजॉल्ब करने का आश्वासन दिया गया। वे कहती हैं, "लेकिन इसके बाद युवा नेता को पद और पहचान दे दी गई। मुझे आपत्तिजनक मैसेज आए। लेकिन मैंने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन जब इस इंसान के बारे में सोशल मीडिया पर कोई मैटर आया तो मुझे एहसास हुआ कि कई महिलाएं इसी तरह की दिक्कतों से जूझ रही हैं। अभी तक एक भी महिला ने इस बारे में बात नहीं की। इसलिए मैं यह खुलासा कर रही हूं।"

नेता के खिलाफ पुलिस शिकायत क्यों नहीं कर रहीं रिनी?

रिनी की मानें तो वे नेता के खिलाफ शिकायत करने के पक्ष में नहीं हैं। वे कहती हैं, "अगर मैंने शिकायत की तो मैं खतरे में पड़ जाऊंगी। यही इसका नतीज़ा होगा। मैं देश की महिलाओं से आग्रह करती हूं कि अपने जन-प्रतिनिधि सोच-समझकर चुनें।"

कौन हैं रिनी एन जॉर्ज?

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, रिनी पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस, पत्रकार, डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वहीं, अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उन्होंने खुद को आर्टिस्ट बताया है। उनके बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन उन्होंने इसी साल मई में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 916 Kunjoottan में छोटी सी भूमिका निभाई है।