एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड रजनीकांत 32 साल बाद साथ स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं। उन्हें अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' में साथ देखा जाएगा। मंगलवार को Lyca Productions ने यह घोषणा की।
South Star Mass Maharaja Ravi Teja Spottded. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जिन्हें मास महाराजा के नाम से भी जाना है यानी रवि तेजा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनके डैशिंग लुक ने सभी को काफी इम्प्रेस किया। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Tamil Film Producer VA Durai Death. तमिल फिल्मों के जानेमाने प्रोड्यूसर वीए दुरई का निधन हो गया है। वे 69 साल के थे। कहा जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज थी और उनका लगातर इलाज चल रहा था। सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रभास का जो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनके गाल को सहलाती नजर आ रही है। कई मीडिया में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लड़की ने प्रभास थप्पड़ मारा है। हालांकि, इंटरनेट यूजर्स इससे इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं।
खबरों के मुताबिक़, नागाभूषण की कार की टक्कर के बाद जहां महिला की मौत हो गई है तो वहीं आदमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था, फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
Raveena Tandon Daughter Rasha Thandani South Debut. सामने आ रही खबरों की मानें तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। वे तेलुगु फिल्म में आरआरआर स्टार राम चरण के साथ नजर आएंगी।
तमिल एक्टर विशाल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उनके आरोपों की जांच करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक सीनियर ऑफिसर को मुंबई भेज दिया है।
karisma kapoor spotted. करिश्मा कपूर कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Malayalam Film 2018 Is India's Entry Oscars 2024. टोविनो थॉमस की फिल्म 2018 को 2024 ऑस्कर अकादमी पुरस्कारों के लिए एंट्री मिली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते 6 साल से एक हिट के लिए तरस रहे प्रभास ने अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों को धराशायी होने से बचाने के लिए अब उन्होंने शाहरुख़ खान के नक्शेकदम पर चलने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी डिटेल...