मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण 48 साल के हो चुके हैं। 2 सितंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश के बपतला में जन्में पवन कल्याण का असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। हालांकि साउथ में उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है। पवन कल्याण ने 1997 में तेलुगु फिल्म 'गोकुलामलो सीता' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट बद्री, जॉनी, अन्नावरम, पुली और गब्बर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 2008 में पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम को ज्वॉइन किया। हालांकि बाद में 2014 में उन्होंने खुद की जन सेना पार्टी बना ली।