मुंबई। विद्या बालन की कजिन और साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी। स्पोर्ट बायोग्राफिकल इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दिखाया जाएगा, जिसमें अजय देवगन के अपोजिट प्रियमिण को कास्ट किया गया है। 2003 में तेलुगु फिल्म 'Evare Atagaadu'से एक्टिंग डेब्यू करने वाली प्रियमणि ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। 2006 में उन्हें तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।