सार
साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके प्रकाश राज ने हाल ही में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में एनआरसी की नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर देश की मौजूदा हालत और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा है।
मुंबई. साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके प्रकाश राज ने हाल ही में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में एनआरसी की नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर देश की मौजूदा हालत और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा है और कहा है कि देश में तीन हजार करोड़ रुपये की मूर्तियों की जरूरत नहीं है। प्रकाश राज ने यह बयान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, नागरिकता संशोधन कानून राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के खिलाफ हुई रैली को संबोधित करते हुए कहा था।
प्रकाश राज ने सरकार पर साधा निशाना
प्रकाश राज ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश को तीन हजार करोड़ रुपये की प्रतिमाओं की जरूरत नहीं है और यदि सरकार कोई पंजी बनाना चाहती है तो उसे देश के बेराजगार युवाओं और अशिक्षित बच्चों का रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। एक्टर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये देश सभी का है...लोगों को तीन हजार करोड़ रुपये की प्रतिमा नहीं चाहिए। यदि सरकार कोई पंजी बनाना चाहती है तो उसे देश के बेरोजगार युवाओं और अशिक्षित बच्चों की पंजी बनानी चाहिए। इसके अलावा प्रकाश राज ने अपने बयान में कहा कि अगर सरकार चाहती है कि प्रदर्शन हिंसक हों, लेकिन प्रदर्शनकारियों को खुद को अहिंसक प्रदर्शनों तक सीमित रखना चाहिए।
परीक्षा पर चर्चा को लेकर प्रकाश राज ने पीएम मोदी से मांगी थी डिग्री
बता दें, सोमवार को पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया था। इसमें करीब 2000 हजार बच्चों ने भाग लिया था। इसी पर प्रकाश राज पीएम मोदी पर निशाना साधा था और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, "परीक्षा पे चर्चा करने से पहले डिग्री के कागज दिखाओ।" बहरहाल, प्रकाश राज अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वो देश के समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।