- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कौन है वो डायरेक्टर, जिसने बनाई सिर्फ 4 फिल्म और चारों HIT, धमाका करने आ रही 2 मूवी
कौन है वो डायरेक्टर, जिसने बनाई सिर्फ 4 फिल्म और चारों HIT, धमाका करने आ रही 2 मूवी
South Director Prashanth Neel Birthday. साउथ फिल्मों के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक प्रशांत नील 45 साल के हो गए है। आपको बता दें कि प्रशांत का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई सभी ब्लॉकबस्टर रही।

1980 में बेंगलुरु में जन्मे साउथ डायरेक्टर प्रशांत नील 45 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर अभी तक सिर्फ 4 फिल्मों का डायेक्शन किया है और चारों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं।
प्रभास की फिल्म सलार के डायरेक्टर प्रशांत नील पिछले 11 साल से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 2014 में डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था।
डायरेक्टर प्रशांत नील की पहली फिल्म उग्रम्म, जो 2014 में आई थी। इस फिल्म को उन्होंने 4 करोड़ के बजट में तैयार किया था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने 30 करोड़ का बिजनेस किया था।
पहली फिल्म की रिलीज के तकरीबन 4 साल बाद प्रशांत नील ने KGF: Chapter 1 का डायरेक्शन किया। इस फिल्म में लीड हीरो यश थे। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस फोड़ डाल था। 80 करोड़ की फिल्म ने 250 करोड़ का कारोबार किया था।
प्रशांत नील 2022 में फिल्म KGF: Chapter 2 बनाई। इस फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा हंगामा किया। महज 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1250 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया था।
प्रशांत नील की फिल्म सलार 2023 में आई थी। प्रभास के लीड रोल वाली इस फिल्म का भी धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने मिला। 270 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 715 करोड़ का बिजनेस किया था।
प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे प्रभास के साथ सलार पार्ट 2 बना रहे हैं। अभी इसी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई। इसके अलावा वे जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ड्रैगन है। ये फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज होगी।