सार

Renukaswamy Murder Case. रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस छानबीन कर रही है। खबर है कि मामले के मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जो जेल में बंद है, उनसे मिलने पत्नी और बेटा पहुंचे थे। हालांकि, उनकी वापस में ज्यादा देर बातचीत नहीं हो पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क.रेणुका स्वामी हत्याकांड (Renukaswamy Murder Case) में पुलिस की छानबीन अभी भी जारी है। पुलिस अभी भी केस से जुड़े और सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। वहीं, केस से जुड़े आरोपियों से पूछताछ भी जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कत्ल के आरोप में जेल में बंद मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) से मिलने उनकी पत्नी और बेटा पहुंचे थे। आपको बता दें कि दर्शन का फैन रेणुका स्वामी उनकी करीबी और को स्टार पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) को अश्लील मैसेज भेज रहा था। जब इसकी भनक दर्शन को हुई तो उन्होंने साथियों के साथ मिलकर रेणुका स्वामी को टॉर्चर किया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पत्नी-बेटा मिलने पहुंचे दर्शन थुगुदीपा से

रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद हैं। हाल ही में उनसे मिलने उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और 15 साल का बेटा पहुंचे थे। पत्नी और बेटे से मिलकर दर्शन काफी इमोशनल हो गए थे। वहीं, जेल में उनकी मुलाकात क्लोज फ्रेंड विनोद प्रभाकर से भी हुई। रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनकी पत्नी ने उनकी जमानत अर्जी के बारे में उनसे बात की। मीडिया से बात करते हुए दर्शन के दोस्त ने खुलासा किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों से ज्यादा बात नहीं करते। उन्होंने कहा- "वह बहुत शांत थे। उन्होंने केवल एक सेकंड के लिए बात की और मुझे 'टाइगर' कहकर संबोधित किया और मैंने उन्हें 'बॉस'कहा। मैंने उनसे हाथ मिलाया और बाहर आ गया।"

क्या है रेणुका स्वामी मर्डर केस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शन थुगुदीपा तब से परेशान थे जब एक फार्मेसी कर्मचारी रेणुका स्वामी ने उनकी कथित प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को गंदे मैसेज और तस्वीरें भेजीं। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों की मदद से रेणुका स्वामी को उठवाया और उसे बेंगलुरु लाकर एक सीक्रेट जगह पर रखा। यहां पर रेणुका स्वामी को खूब टॉर्चर किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 9 जून को उसका शव सुमनहल्ली के पास एक बरसाती नाले में मिला था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। केस में अभी तक 17 आरोपियों का पकड़ा जा चुका है।

ये भी पढ़ें...

कौन है Kalki 2898 AD के 6 STAR में सबसे अमीर, होश उड़ा देगी 1 की दौलत

8 POINTS में समझे क्यों इस एक्टर को कहते हैं सुपरफ्लॉप STAR KID