सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने वेटरन तमिल एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का निधन हो गया है। वे 80 साल के थे। वे काफी लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। दिल्ली गणेश ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था। साउथ की अलग-अलग भाषाओं में तकरीबन 400 फिल्मों में काम करने का वाले दिल्ली गणेश का निधन शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। गणेश के परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। उनके बेटे ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा-"हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।" बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर है।
400 फिल्मों में किया था दिल्ली गणेश ने काम
एक्टर गणेशन जिन्हें दिल्ली गणेश के नाम से जाना जाता था, ने साउथ के साथ ही कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने साउथ में ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम किया। फिल्मों में आने से पहले वे दिल्ली स्थित थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे। फिल्मों से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में अपनी सर्विस दी थी। उन्हें डायरेक्टर के बालाचंदर ने दिल्ली गणेश नाम दिया गया था। गणेश ने अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया।
दिल्ली गणेश ने 1976 में शुरू किया था एक्टिंग करियर
एक्टर दिल्ली गणेश ने 1976 में डायरेक्टर के बालाचंदर की फिल्म पैटिना प्रवेशम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। गणेश ने 1981 की फिल्म एंगम्मा महारानी में लीड रोल प्ले किया था। उन्होंने स्क्रीन पर सहायक अभिनेता और कॉमेडियन का रोल भी प्ले किया। उन्होंने फिल्म अपूर्व सगोधरार्गल (1989) में विलेन का किरदार निभाया था। उन्होंने नायकन (1987), अपूर्व सगोधरागल (1989), माइकल मदाना काम राजन (1990), अववई शनमुगी (1996) और तेनाली (2001) सहित कई फिल्मों में कमल हासन के साथ काम किया। उन्हें सिंधु भैरवी (1985), श्री राघवेंद्रर (1985), छत्रियान (1990), इरुवर (1997), आहा..! (1997), प्रियामानावले (2000), सामी (2003) और कावलन (2011) जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। गणेश इसी साल आई फिल्म इंडियन 2, रत्नम् और अरणमनई 4 में नजर आए थे। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी और चेन्नई एक्सप्रेस में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें...
गोविंदा ने ठुकराया, धर्मेंद्र ने बहू नहीं बनाया, कौन है 80s की यह बदकिस्मत हसीना