ताहिर राज भसीन ने नए साल की शुरुआत विक्रम फडनीस की पहली हिंदी निर्देशित फिल्म की शूटिंग से की है। ताहिर इसे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने वाला खास प्रोजेक्ट बता रहे हैं। हाल ही में वह स्पेशल ऑप्स 2 में नज़र आए थे।

बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन ने साल की शुरुआत बेहद सकारात्मक और व्यस्त अंदाज़ में की है। जनवरी की शुरुआत में ही उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर और फिल्ममेकर विक्रम फडनीस के नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।

विक्रम फडनीस की पहली हिंदी निर्देशित फिल्म

यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि यह विक्रम फडनीस की हिंदी सिनेमा में पहली निर्देशित फिल्म है। शूटिंग शुरू होने की जानकारी ताहिर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर दी, हालांकि फिल्म से जुड़ी कहानी और अन्य विवरण फिलहाल गोपनीय रखे गए हैं।

कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का मौका

विक्रम फडनीस के प्रति आभार जताते हुए ताहिर राज भसीन ने कहा कि वह इस नए किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह भूमिका उन्हें अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने का अवसर दे रही है।

ताहिर राज भसीन का बयान

साल की शुरुआत काम में डूबकर करना बेहद संतोषजनक होता है और विक्रम फडनीस के साथ यह प्रोजेक्ट मेरे लिए खास है। मैं आभारी हूं कि मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला है जो अलग राह पर चलती है और एक अभिनेता के रूप में मुझसे कुछ नया मांगती है। यह भूमिका मेरे अभिनय के एक नए पहलू को तलाशने का अवसर देती है और ऐसी कहानी कहती है जो भीड़ से अलग है। मैं इस सफर को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं।

विक्रम फडनीस का तीसरा निर्देशन प्रोजेक्ट

यह फिल्म विक्रम फडनीस का कुल मिलाकर तीसरा निर्देशन प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह फैशन और सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

लगातार सफल प्रोजेक्ट्स के बाद आ रहे हैं ताहिर

ताहिर राज भसीन हाल ही में स्पेशल ऑप्स 2 में एक खौफनाक विलेन की भूमिका निभाकर चर्चा में रहे हैं। यह उनकी लगातार तीसरी सफल परियोजना रही है। इससे पहले वह लोकप्रिय सीरीज़ ये काली काली आंखें और सुल्तान ऑफ दिल्ली में भी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।