- Home
- Entertainment
- The Raja Saab OTT Release: BO पर 15 दिन में गेम ओवर! जानिए OTT पर कब, कहां देखें 'द राजा साब'
The Raja Saab OTT Release: BO पर 15 दिन में गेम ओवर! जानिए OTT पर कब, कहां देखें 'द राजा साब'
The Raja Saab OTT Update: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' OTT पर रिलीज को तैयार है। खास बात यह है कि अभी इसकी रिलीज को एक महीना भी नहीं हुआ है। जानिए 'द राजा साब' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बजट से OTT रिलीज और प्लेटफॉर्म तक सबकुछ...

थिएटर्स में कब रिलीज हुई थी 'द राजा साब'
मारुति दसारी के निर्देशन में बनी 'द राजा साब' थिएटर्स में 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। यह तेलुगु सिनेमा की पैन इंडिया हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और ज़रीना वहाब जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।
The Raja Saab Box Office Collection कैसा रहा?
बॉक्स ऑफिस पर 'द राजा साब' ने दर्शकों को निराश किया। फिल्म ने रिलीज से पहले प्रीमियर से 9.15 करोड़ रुपए कमाए और फिर पहले दिन इसकी कमाई 53.75 करोड़ रुपए हुई। इस तरह इस फिल्म ने 2026 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी। लेकिन अगले ही दिन से फिल्म की कमाई में जो गिरावट शुरू हुई, उसके चलते यह बमुश्किल 15 दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव कर पाई।
यह भी पढ़ें : Top 5 Movies: Border 2 का जलवा या साउथ का तूफान? जानिए किसने जीता जनवरी 2026 का बॉक्स ऑफिस
'द राजा साब ' बजट की आधी रकम निकालने से भी चूकी
बॉक्स ऑफिस पर 'द राजा साब' का हाल इतना बुरा हुआ कि यह लागत की आधी रकम भी नहीं कमा सकी। इस फिल्म ने 15 दिन में भारत में 143 करोड़ रुपए कमाए। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से देखें तो फिल्म डिजास्टर साबित हुई। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी यह बमुश्किल 205 करोड़ रुपए ही कमा सकी।
The Raja Saab OTT पर कब और कहां देखें
'द राजा साब' की स्ट्रीमिंग 6 फ़रवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। यानी थिएटर में रिलीज के 28 दिन बाद ही यह घर बैठे दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। दर्शक इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर एन्जॉय कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Netflix पर अब तक सबसे ज्यादा देखी गईं 5 फ़िल्में, क्या 'धुरंधर' तोड़ेगी यह रिकॉर्ड?
'द राजा साब' की स्ट्रीमिंग कितनी भाषाओं में होगी
'द राजा साब' के मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म की डिजिटल रिलीज का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। दर्शक फिलहाल इसे साउथ इंडियन भाषाओं यानी तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही देख सकेंगे। इसके हिंदी वर्जन फिलहाल उपलब्ध नहीं होगा। सही वक्त आने पर इस फिल्म को हिंदी में भी देखा जा सकेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।