Year Ender 2025: सबसे ज्यादा TRP वाले 5 TV सीरियल, TOP पर TMKOC या अनुपमा?
2025 में टेलीविजन पर टीआरपी की कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसमें कई शो ने रोमांचक ड्रामा, दिलचस्प मोड़ और पुरानी यादों को ताजा करने वाले पल पेश किए। अनुपमा से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने टीआरपी में जगह बनाकर रखी। इन शोज ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

2025 के टॉप 5 टीआरपी रेटिंग शोज
2025 अब खत्म होने को है। सालभर इंडियन टेलीविजन पर दर्शकों को आकर्षित करने की होड़ टीवी सीरियलों में देखने मिली। कई शोज में चौंकाने वाले ट्विस्ट, ड्रामेटिक सीन्स और बहुत कुछ देखने को मिला। इस साल के सबसे ज्यादा पसंद किए गए शोज ने साबित किया कि टीआरपी के मामले में वे टॉप पर रहे। आइए देखते हैं 2025 के टॉप 5 सबसे ज्यादा टीआरपी वाले टीवी सीरियल..
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है
2025 की शुरुआत में शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी काफी अच्छी थी। हालांकि, साल बीतने के साथ-साथ शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई। बावजूद इसके ये शो काफी हद तक टॉप 5 में बना रहा। इसकी टीआरपी रेटिंग 1.5-1.7 रही।
ये भी पढ़ें... 2025 के 5 रियलिटी शो विनर, एक को प्राइज मनी में नहीं मिला कोई पैसा!
4. वसुधा और उड़ने की आशा
वसुधा और उड़ने की आशा, दोनों ही सीरियल सालभर टीआरपी रेटिंग में एक दूसरे से आगे-पीछे रहे। इन टीवी शो की टीआरपी रेटिंग 1.6-1.9 रही। दोनों शो की दिलचस्प कहानी ने दर्शकों को पूरे साल बांधे रखा। टॉप 5 लिस्ट में ये दोनों शोज चौथे नंबर पर हैं।
3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2025 में लगातार टॉप 10 टीआरपी रेटिंग में रहा। अपनी कॉमेडी और पुरानी यादों को ताजा करने वाले इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना रखी है। दिलीप जोशी का ये शो तीसरे नंबर पर है और इसे 1.7-1.8 टीआरपी रेटिंग मिली है।
2. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 सीरियल इसी साल जुलाई में शुरू हुआ था और इसने तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया था। शुरुआत से ही ये शो लगातार टॉप 3 टीआरपी पोजीशन में रहा। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का सीरियल टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसकी टीआरपी रेटिंग करीब 1.9-2.0 रही।
1. अनुपमा
अनुपमा ने 2025 में ज्यादातर हफ्तों तक नंबर 1 स्थान पर कब्जा जमाए रखा। हालांकि, बिग बॉस 19 जैसे रियलिटी शो ने कभी-कभी बढ़त हासिल की, लेकिन अनुपमा ने टॉप पर वापसी की। खबरों की मानें तो रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की टीआरपी रेटिंग लगभग 2-2.2 रही।
ये भी पढ़ें... OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 फ़िल्म, रिलीज से पहले Top 2 ने कर डाली बंपर कमाई!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।