रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह पर कमेंट के बाद एक्ट्रेस अहाना कुमरा को जान से मारने और रेप की धमकियां मिलीं। शो से बाहर आने पर भी यह जारी रहा। हालांकि, दोनों ने मंच पर माफी मांग ली थी और अहाना अब भी पवन का सम्मान करती हैं।
एक्ट्रेस अहाना कुमरा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से हाल ही में बाहर हुईं हैं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बारे में एक कमेंट करने के बाद जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, बाद में दोनों ने मंच पर एक-दूसरे से माफी मांग ली थी, लेकिन ऐसा लगता है कि पवन के फैंस उन्हें माफ करने को तैयार नहीं हैं और शो से बाहर निकलने के बाद अहाना को ऑनलाइन गालियां दे रहे हैं।
आहाना कुमारा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
आहना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं शो से बाहर निकली, तब मुझे जान से मारने और रेप की ढेरों धमकियां मिलीं। मैंने मेकर्स को स्क्रीनशॉट भी भेजे थे, जिसमें मैंने दिखाया कि मुझे किस तरह की धमकियां मिल रही हैं। तो मुझे ऐसी धमकियां क्यों मिल रही थीं? मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं कही थी। मैंने शो में न किसी को गाली दी थी, न ही कुछ और किया। यह मेरे साथ हुआ था, और मैं सोच रही थी कि अरे वाह, हम लोग कौन से जमाने में रह रहे हैं? किस सदी में हैं कि मेरी एक बात कहने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं, इतनी चीजें मेरे बारे में बोली जा रही हैं, पर किसी और को कुछ नहीं कह जा रहा।'
ये भी पढ़ें..
OTT पर कब और कहां देखें 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', जानिए कहानी से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ
क्यों रिलीज नहीं हो रहा अजय देवगन की Drishyam 3 का टीजर? जानें कहां फंसा है पेंच
आहना करती हैं किस कंटेस्टेंट का सम्मान
आहना ने इस नाराजगी के बावजूद, स्पष्ट किया कि वो पवन सिंह का सम्मान करती हैं और अब उनके बीच का मामला सुलझ गया है। उन्होंने आगे कहा कि वो पवन का ज्यादा सम्मान करती हैं, क्योंकि कई कंटेस्टेंट ने आहना के बारे में बहुत कुछ कहा था, लेकिन माफी सिर्फ पवन ने ही मांगी थी। आपको बता दें इस समय पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे सार्वजनिक विवाद के कारण चर्चा में बने हुए हैं।
आपको बता दें आहाना कुमारा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो थिएटर, टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक खास पहचान बनाई है।
