बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज के तीनों पार्ट जबरदस्त रहे। इसके बाद से ही चौथे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच आश्रम सीजन 4 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आ है। पढ़ते ही डिटेल…

बॉबी देओल एक तरफ जहां अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर दर्शक उनकी धांसू वेब सीरीज आश्रम के सीजन 4 का भी इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर प्रकाश झा की इस सीरीज के पिछले तीनों पार्ट जोरदार रहे हैं और दर्शकों ने इन्हें खूब चाव से देखा। तीनों पार्ट के बाद से इसके अगले सीजन की डिमांड काफी समय से की जा रही है। वहीं, ताजा जानकारी की मानें तो फैन्स को खुश करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आश्रम 4 पर काम जल्दी ही शुरू होने वाला है। आइए, पढ़ते है पूरी डिटेल जानकारी...

आश्रम 4 पर आया सबसे बड़ा अपेडट

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। बता दें कि हाल ही में इस सीरीज के सीजन 4 पर अपडेट आया है। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सीरीज की लीड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने इसके सीजन 4 पर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि आश्रम के सीजन 4 की शूटिंग 2026 में शुरू हो जाएगी। रिलीज डेट को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया। सीरीज की स्टारकास्ट भी इसके नए सीजन को लेकर काफी उत्सुक है। उन्होंने वेब सीरीज को लेकर बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि ये प्रोजेक्ट उन्हें पूरे भारत में घर-घर में पहचान दिला देगा। उन्होंने बताया कि ये सीरीज उनके करियर की सबसे बड़ी गेम चेंजर साबित हुई। आपको बता दें कि त्रिधा हालिया रिलीज कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें... कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई

बॉबी देओल की आश्रम सीरीज के बारे में

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के तीनों सीजन ने धमाल मचाया। एमएक्स प्लेयर पर आज भी इस सीरीज को खूब देखा जाता है। इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, आदिति पोहनकर, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य जैसे स्टार्स नजर आ चुके हैं। इसे माधवी भट्ट, अविनाश कुमार, संजय मासूम, तेजपाल सिंह रावत और कुलदीप रुहिल ने लिखा है। इसका पहला सीजन अगस्त 2020 को आया था। दूसरा सीजन नवंबर 2020 में रिलीज हुआ था और तीसरा सीजन जून 2022 में आया था। तीनों ही सीरीज 33 एपिसोड की है, जिसके डायरेक्टर प्रकाश झा हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी