बहुत मजा आया...आश्रम की पम्मी ने 'निराला बाबा' संग की नाइट पार्टी, देखें 8 PHOTO
आश्रम फेम अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल संग पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं। फैन्स ने मजेदार कमेंट्स किए, 'पहलवान आखिर में बाबा के पास आ ही गई।'

एमएक्स प्लेयर की पॉपुलर वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' में पहलवान परमिंदर लोचन उर्फ़ पम्मी का रोल निभाने वाली अदिति पोहनकर ने सोशल मीडिया पर 5 तस्वीरें (स्लाइड 1-5) शेयर की हैं, जिनमें वे काशीपुर वाले निराला बाबा का रोल करने वाले बॉबी देओल और अन्य एक्टर्स के साथ पार्टी करती नज़र आ रही हैं।
अदिति ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "थ्रोबैक, क्योंकि मैं इन तस्वीरों को वक्त पर पोस्ट करना भूल गई थी और अचानक मुझे ये मिल गईं। फ्रेम में मेरे पसंदीदा बॉबी देओल, चंदन रॉय और अध्ययन सुमन। क्या पागलपन भरी रात थी। बहुत मजा आया।"
अदिति की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पहलवान आखिर में बाबा के पास आ ही गई।" एक यूजर का कमेंट है, “भोपा स्वामी मजा ले रियो।”
एक यूजर ने लिखा है, "शक्ल से ही ह#मी टाइप लग रहे हैं लॉर्ड बॉबी सर...ऐसा विलेन का रोल किया है कि हर एक फोटो में विलेन ही लगते हैं बॉबी सर।" एक यूजर का कमेंट है, "रियल में भी बॉबी भाई आश्रम वाले काम कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा , "बाबा खा जाएगा पम्मी।"
'एक बदनाम आश्रम' का तीसरा सीजन हाल ही में स्ट्रीम होना शुरू हुआ है। इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। कई लोग इसे पहले दोनों सीजन से बेहतर बता रहे हैं तो कई लोग हैं, जो इसे बकवास करार दे रहे हैं।
'एक बदनाम आश्रम' में अदिति पोहनकर ने रेसलर परमिंदर लोचन उर्फ़ पम्मी का रोल निभाया है, जो निराला बाबा (बॉबी देओल) की करतूतों के बारे में पता चलने के बाद उसका पर्दाफ़ाश करने के लिए निकल पड़ती है।
28 साल की अदिति पोहनकर 2014 से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने रितेश देशमुख स्टारर मराठी फिल्म 'लय भारी' से डेब्यू किया था। बाद वे तमिल भाषा में 'जैमिनी गणेशनुम सुरीली राजानुम' और 'स्टार' में काम कर चुकी हैं।
OTT पर अदिति ने 'आश्रम' (तीनों सीजन) के अलावा नेटफ्लिक्स की सीरीज 'शी' और 'मंडला मर्डर्स' (अपकमिंग) में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।