Anupamaa फेम रूपाली गांगुली ने इस अंदाज में मनाई बसंत पंचमी, देखें 5 PHOTOS
| Published : Feb 04 2025, 08:24 PM IST
Anupamaa फेम रूपाली गांगुली ने इस अंदाज में मनाई बसंत पंचमी, देखें 5 PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
इस फोटो में रूपाली अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
25
रूपाली ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'सरस्वती पूजा बसंत पंचमी, ऑफिशियली मेरे फेवरेट दिन पर मेरा फेवरेट पीला कलर पहनकर आए।'
35
रूपाली ने आगे लिखा, 'वो भी मेरे अनुपमा के सेट पर, सब बहुत भाग दौड़ भरा रहा, लेकिन खुशी थी मां सरस्वती की पूजा के लिए। बोलो-बोलो सरस्वती माई की जए। साथ ही आज मेरी मासी का जन्मदिन भी है।'
45
इस फोटो में रूपाली डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।
55
वहीं फैंस भी रूपाली की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही उन्हें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
और पढ़ें..
अमिताभ बच्चन के फैशन फंडे और ग्लोइंग स्किन का राज! KBC में हुआ खुलासा