सार
हाल ही में श्वेता तिवारी ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इसके साथ ही श्वेता ने बताया कि उन्होंने इसमें काम करने के लिए कैसे हामी भरी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी लीड रोल में हैं। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने रोहित शेट्टी की सीरीज में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया।
श्वेता तिवारी ने कैसे इस सीरीज में काम करने की भरी हामी
श्वेता तिवारी ने कहा, 'रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना अपने आप में सम्मान की बात है। जब मुझे उनकी टीम से फोन आया था, तो मैं बहुत खुश हो गई थी। फिर मैंने उनके साथ काम करने के लिए तुरंत ही हां कह दिया था। यहां तक कि जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं पहले अपने किरदार के बारे में सुनना चाहती हूं, तो मैंने कहा था कि नहीं! मुझे कुछ नहीं सुनना है मैं इसमें काम कर रही हूं।' बता दें श्वेता तिवारी, रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ-साथ कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी।
इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर सब श्वेता के साथ करते थे ऐसा बर्ताव
श्वेता तिवारी ने आगे बताया, 'रोहित सर से मेरी सबसे पहली मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान हुई थी। उस समय मैं उनसे काफी डरती थी और ईमानदारी से कहूं तो मैं आज भी उनसे बहुत डरती हूं। अगर आप टीवी से होते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग आपको छोटा महसूस कराते हैं। फिर भी इस सेट पर हर एक्टर को बराबर सम्मान दिया जाता था। उनके और उनकी टीम के साथ काम करना वास्तव में मजेदार रहा। कई एक्टर्स रिहर्सल करने में आनाकानी करते हैं पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट पर सभी एक्टर्स ने रिहर्सल की और मदद की। इसका हिस्सा बनना वास्तव में सम्मान की बात थी।'
आपको बता दें इंडियन पुलिस फोर्स एक एक्शन से भरपूर पुलिस ड्रामा सीरीज है, जिसमें श्वेता तिवारी, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के अलावा निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी लीड रोल में हैं। यह सीरीज 19 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।
और पढ़ें..
भारत-पाकिस्तान पर बनी साउथ फिल्म की पहली झलक, गदर 2 को टक्कर देने की तैयारी