इंदौर के आसिफ इमरान कुरैशी KBC की हॉट सीट तक पहुंचे, जहां उन्होंने 25 लाख रुपए की इनाम राशि जीती। उन्होंने पचास लाख के सवाल का सही अनुमान लगाया, हालांकि इससे पहले उन्होंने क्विट कर लिया था। 

KBC changed the fortune of Asif Imran Qureshi: 5 सितंबर 2025 को फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर इंदौर, मध्यप्रदेश के आसिफ इमरान कुरैशी हॉट सीट तक पहुंचे। वे शुक्रवार को जो कि हफ्ते का लास्ट एपिसोड होता है, दूसरे कंटस्टेंट थे जो हॉट सीट तक पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने उन्हें इंट्रोड्यूस कराया। वे कंस्ट्रक्शन साइड पर लेबर का काम करते हैं। सरिया काटना, बीम कॉलम बनाने का काम करना। आयाशा और हलीमा कुरैशी दो बेटियां हैं। दूसरी बेटी को सिकल सेल की बीमारी है, जिसे हर महीने खून चढ़ाना पड़ता है। उनकी एक और बेटी है, जो अभी छोटी है।

1. पहला सवाल, इसमें कौन सी वस्तु में ढक्कन होता है, सही उत्तर, ( डी ) बोतल

2. 10 हजार के लिए दूसरा सवाल, मूंग तुअर, चना किस खाद्य पदार्थ के प्रकार है, सही उत्तर- ( सी) चावल

3. तीसरा सवाल, स्कूटर, मोटर साइिकल और मोपेड किसके उदाहरण है. सही उत्तर- (ए ) दोपहिया

4. चौथा सवाल, 20 हजार के लिए, इनमें से कौन नियम एक्सट्रा रन को दिखाता है, सही उत्तर- लेग बाई

5. पांचवा सवाल, 25 हजार के लिए, मध्यप्रदेश के किस शहर में 56 प्रकार के फूड की दुकान एक ही स्थान पर मौजूद हैं, ( डी)- इंदौर।

6. छटवां सवाल, 50 हजार के लिए, श्रीलंका में मुख्यत इनमें से कौन सी भाषा बोली जाती है- सही उत्तर ( सी ) सिंहली

7. सातवां सवाल, 1 लाख रु के लिए, इसमें से कौन से स्वतंत्रता सेनानी, 1947 में जीवित थे, सही उत्तर- (बी ), मौलाना आजाद

8. आठवां सवाल, 2 लाख रुपए के लिए, इनमें से कौन सा देश जी 7 का भाग नहीं है, सही- ( सी ), भारत

9. नौंवा सवाल, 3 लाख रु के लिए, इनमें से किस शहर को 16 वीं शताब्दी में अकबर ने बनवाया था, लेकिन पानी की कमी की वजह से छोड़ दिया, सही उत्तर- ( बी ), फतेहपुर सीकरी

10. दसवां सवाल, पांच लाख रु के लिए, भारत का पहला तारों और केवल से टंगा 'अंजी खड पुल' कहा है, सही उत्तर- (डी ) जम्मू कश्मीर

11. ग्याहरवां सवाल, साढ़े सात लाख रु के लिए, भूंकप के बाद ऑपरेशन ब्रम्हा भारत द्वारा किस देश में चलाया गया अभियान था। सही उत्तर- ( सी) म्यांमार

12, बारहवां सवाल, साढ़े बारह लाख रु के लिए, गिनीज बुक के साथ किस मूवी में 3 लाख कलाकारों को एक साथ दिखाा गया था, सही उत्तर- ( बी), गांधी

13. तेरहवां सवाल, 25 लाख रु के लिए, बानू मुश्ताक किस मूल भाषा में लिखी पुस्तक के अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली व्यक्ति है, सही उत्तर - ( डी ) कन्नड़

14. चौदहवां सवाल, 50 लाख रु के लिए, इनमें से किस स्थान पर विदेश मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय संस्कृति केंद्र का नाम स्वामी विवेकानंद नहीं है, सही उत्तर- क्वालालंपुर ( दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बाद इसका जवाब आसिफ इमरान कुरैशी नहीं दे पाए, क्विट किया, सही उत्तर गेस किया )