महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड ही नहीं, दुनिया के सबसे फिट एक्टर्स में शामिल हैं। 83 साल की उम्र में भी उनका इस कदर एक्टिव रहना हर किसी को हैरान कर देता है। एक्टर शारिब हाशमी ने खुलासा किया है कि बिग बॉस KBC के सेट पर 15-15 घंटे काम कर रहे हैं।

एक विज्ञापन की लाइन है 'आपकी त्वचा से उम्र का पता ही नहीं चलता।' यह लाइन महानायक अमिताभ बच्चन पर भी फिट बैठती है। बस त्वचा की जगह एनर्जी कर दीजिए। जी हां, बिग बी के लिए 83 साल की उम्र महज एक नंबर है। उनकी एक्टिवनेस और एनर्जी देखकर शायद ही कोई यह कह पाएगा कि वे इतने उम्रदराज हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन 15-15 घंटे काम कर रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह खुलासा किया है अभिनेता शारिब हासमी ने, जो बिग बी के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एपिसोड में नज़र आ चुके हैं।

शारिब हाशमी ने शेयर किया ‘KBC’ में बिग बी से मिलने का अनुभव

शारिब हाशमी 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपने दोस्तों और 'द फैमिली मैन' सीरीज के को-एक्टर्स मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जो अनुभव हुआ, उसका खुलासा उन्होंने 'डिजिटल कमेंट्री' को दिए एक हालिया एपिसोड में किया है। शारिब ने बिग बी के साथ 'KBC' के सेट शेयर करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, "मुझे ऐसा लगा कि मैं सपना देख रहा था और यह चलता ही जा रहा था। यह कमाल का था। इस अनुभव को मैं जिंदगी भर अपनी यादों में रखूंगा। जब उन्होंने मुझे मेरी जर्नी के बारे में पूछा तो ऐसा महसूस कर रहा था कि हे भगवान। यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वे मुझसे पूछ रहे थे या बात कर रहे थे। मेरे लिए यह पचाना मुश्किल हो रहा था।"

अमिताभ बच्चन सुबह 9 बजे से आधी रात तक करते हैं काम!

शारिब ने आगे महानायक की एनर्जी के बारे में बात की और कहा, "उनकी एनर्जी अलग लेवल की होती है। इस उम्र में वे एक दिन में तीन एपिसोड करते हैं। वे सेट पर सुबह 9 बजे पहुंच गए थे और आधी रात तक शूटिंग करते रहे थे। हमारा एपिसोड रात 12 बजे तक शूट हुआ। हमारा सबसे आखिर में था। उसके बाद भी उनकी एनर्जी वैसी ही बनी हुई थी। जबकि हमें तो कुछ सेकंड्स के लिए नींद भी आने लगी थी। ऐसे ही कोई किसी ज़माने का सुपरहीरो नहीं बन जाता।" शारिब ने कहा कि सुबह 9 बजे से लेकर आधी रात तक एक ही दिन में तीन-तीन एपिसोड शूट करना और उसके बाद भी उनका जोश वैसा ही बना रहना हर पीढ़ी के एक्टर्स को प्रेरित करता है।

बता दें कि KBC में शारिब हाशमी, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत चैरिटी के लिए हॉट सीट पर बैठे और 12.50 लाख रुपए जीते थे। उन्होंने यह रकम अश्वाहन फाउंडेशन को दान कर दी थी।