सार

इंदौर से मुंबई तक का सफ़र, 'पवित्र रिश्ता' से 'बिग बॉस' तक के उतार-चढ़ाव, और सुशांत से विक्की तक, अंकिता लोखंडे की ज़िंदगी के अनछुए पहलू।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 40 साल की हो गईं हैं। 1984 को इंदौर में जन्मी अंकिता का बचपन से ही सपना था कि एक्ट्रेस बने और काफी हद तक वो पूरा भी हुआ। अंकिता एक्ट्रेस बन गईं, हालांकि कई विवादों से भी घिरीं। अंकिता अपनी हरकतों के अलावा अफेयर, ब्रेकअप और शादी को लेकर हमेशा से चर्च में रही हैं। इतना ही नहीं टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 में तो उनका बहुत की भयानक रूप देखने को मिला। बिग बॉस के घर में वे पति पर लात घूसे तक चलाती नजर आईं। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब फटकार पड़ी थी। यहां तक की उनकी सास पर भड़क गई थी। आइए, जानते हैं अंकिता की लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

एक्टिंग का जुनून मुंबई लाया अंकिता लोखंडे को

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में शशिकांत (एक बैंकर) और वंदना पांडिस (शिक्षिका) के घर हुआ था। उनके दो छोटे भाई हैं, जिनका नाम सूरज और ज्योति है। ग्रैजुएट होने के बाद वे एक्टिंग का सपना पूरा करने 2005 में मुंबई आ गईं थीं। कई ऑडिशन्स देने के बाद अंकिता ने महज एक रोल पाने के लिए खूब संघर्ष किया। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अंकिता को एकता कपूर का शो पवित्र रिश्ता ऑफर हुआ। 2009 में ऑनएयर हुए इस शो में उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे। शो में अंकिता ने अर्चना नाम का किरदार निभाया था। ये सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि अंकिता को घर-घर में अर्चना के नाम से जाना जाने लगा। 2014 को ये शो ऑफएयर हो गया।

सुशांत सिंह राजपूत से लगाया अंकिता लोखंडे ने दिल

सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम करने के दौरान अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत से दिल लगा बैठी थी। दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब हुए। 2010 में डांस शो झलक दिखला जा सीजन 4 में सुशांत ने नेशनल टीवी पर अंकिता को प्रपोज किया था। दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। कहा जाता है कि दोनों इतने करीब आ गए थे कि लिव इन में भी रहने लगे थे। लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बता दें कि 2020 में सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

अंकिता लोखंडे ने की बिजनेसमैन से शादी

सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को संभलने में काफी वक्त लगा। धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर आई और उन्हें दोबारा प्यार मिला। उन्होंने मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन से 2020 में सगाई की और 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। कपल मुंबई में 100 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं।

पति पर चलाए अंकिता लोखंडे ने लात-घूसे

अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ सलमान खान के सबसे विवदित शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनी। इस शो में अंकिता का झगड़ालू रूप देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स के अलावा पति के साथ भी लड़ते-झगड़ते नजर आईं। इतना ही गुस्से में वे पति पर लात-घूसे तक चलाती नजर आईं। शो में उनकी मां और सास भी आई। सास ने अंकिता की इस दौरान जमकर क्लास लगाई थी।

अंकिता लोखंडे का बॉलीवुड डेब्यू

कहा जाता है कि अंकिता लोखंडे को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ये कहकर फिल्म करने से मना कर दिया था कि वे अभी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, बाद में उन्होंने कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका से डेब्यू किया। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी 3 में नजर आई। इसमें उनकी जोड़ी रितेश देशमुख के साथ बनी थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। वे इस साल आई रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आईं।

ये भी पढ़ें...

ये हैं 10 साउथ सुपरस्टार्स के असली नाम, एक के नाम में तो 20 अक्षर

हिंदी में दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी पुष्पा 2, TOP लिस्ट में NO.1 कौन?