लीप के बाद इन 6 Stars की होगी Anupamaa से छुट्टी, नाम जानकर होंगे हैरान
अनुपमा में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कई कलाकार शो छोड़ने वाले हैं, जिनमें रणदीप राय, मनीष गोयल और शीर्षा तिवारी शामिल हैं।
16

Image Credit : Social Media
रणदीप राय
'अनुपमा' में कुछ समय पहले रणदीप राय ने एंट्री ली थी, लेकिन अब शो में दिखाया गया कि उनकी मौत हो जाएगी और उनकी मौत हो जाएगी।
26
Image Credit : Social Media
मनीष गोयल
मनीष गोयल की अनुपमा से छुट्टी होने वाली है। कहा जा रहा है कि राघव को छोड़कर चला जाएगा।
36
Image Credit : Social Media
शीर्षा तिवारी
'अनुपमा' में प्रार्थना का किरदार निभाने वाली शीर्षा तिवारी का भी शो से पत्ता साफ होने वाला है।
46
Image Credit : Social Media
शिवम खजुरिया
वहीं 'अनुपमा' में प्रेम की भूमिका निभाने वाले शिवम खजुरिया भी शो छोड़ने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया गया।
56
Image Credit : Social Media
कोठारी परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद कोठारी परिवार की भी शो से छुट्टी हो जाएगी।
66
Image Credit : Social Media
सत्या तिवारी
वहीं खबर यह भी आ रही है कि लीप के बाद 'अनुपमा' को सत्या तिवारी छोड़ देंगे।
Latest Videos