सार

टीवी शो अनुपमा में दिखाए गए एक रोमांटिक सीन ने विवाद खड़ा कर दिया है। दर्शकों ने इसे बी-ग्रेड फिल्मों जैसा बताते हुए मेकर्स की आलोचना की है और बच्चों पर इसके प्रभाव की चिंता जताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा कई दिनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। वहीं लीप के बाद से इसकी टीआरपी भी काफी गिरती जा रही है। ऐसे में मेकर्स इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं। अब हाल ही में शो में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद लोगों ने रुपाली गांगुली के इस शो की तुलना बी-ग्रेड फिल्म से कर दी।

लोगों ने लगाई शो के मेकर्स को फटकार

दरअसल हाल ही में शो में प्रेम और राही को कंबल के अंदर रोमांस करते हुए देखा गया। इसे देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया और वो घबरा गए। इसके बाद उन्होंने इस शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि शो के मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी पर कुछ भी दिखा रहे हैं। शो के मेकर्स भूल गए हैं कि टीवी शोज को बच्चे भी देखते हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'रुपाली गांगुली का शो हमारी संस्कृति को खराब कर रहा है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, टीआरपी बटोरने के लिए मेकर्स कुछ भी कर रहे हैं। वो भूल गए हैं कि इन शोज में ऐसे सीन्स को देखकर बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।'

इस शो का रीमेक है अनुपमा

राजन शाही का शो अनुपमा 13 जुलाई 2020 को स्टार प्लस पर ऑनएयर हुआ था। यह शो बंगाली सीरियल Sreemoyee का रीमेक है। इस शो की कहानी अनुपमा नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, लीप के बाद मेकर्स ने इसकी कहानी में काफी बदलाव किए हैं। इस शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे, मुस्कान बामने जैसे कई सेलेब्स दमदार रोल में थे, लेकिन लीप की वजह से कई सेलेब्स ने इस शो को छोड़ दिया। अब शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय शो में नए लीड के रूप में नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें..

कौन है यह एक्टर, जिसे दूध से नहाने की वजह से गैंग्स ऑफ वासेपुर से किया गया बाहर