सार
मनारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम का ऐड करना चाहती थीं। फिर उन्होंने ऐड के तीन ऑडिशन राउंड पास किए और लगभग शूटिंग शुरू ही करने वाली थीं, लेकिन उन्हें किसी कारणवश अचानक उससे बाहर निकाल दिया गया।
मनारा ने किया खुलासा
मनारा ने कहा, 'मैंने उस ऐड के लिए ऑडिशन दिया था। पहले ऑडिशन के बाद मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था। फिर मुझे दूसरे राउंड के लिए दोबारा बुलाया गया था। फिर मुझे आगे शॉर्टलिस्ट किया गया। फिर कुछ ही लड़कियां बची थीं, इस लिए उन्होंने मुझे फिर बुलाया। तीन राउंड के ऑडिशन के बाद मैं सिलेक्ट हो गई थी।'
इस वजह से फूट-फूटकर रोई थीं मनारा
मनारा आगे कहती हैं, 'लेकिन शूटिंग से एक रात पहले मेरे माथे पर पिंपल्स हो गए। सुबह 4 बजे तक जब मैं मड आइलैंड पहुंई तो मेरा माथा पिंपल्स से भरा हुआ था। उन्होंने लाइट की मदद से इसे सही करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद मुझे सेट से वापस भेज दिया गया। वह वास्तव में निराशाजनक था...वो मेरी जिंदगी का सबसे पहला रिजेक्शन था। बहुत से लोग कहते हैं कि वे फेयरनेस ऐड नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं वास्तव में इसे करना चाहती थी। मुझे याद है कि मैं घर गई थी और यह कहकर रोने लगी थी कि मुझे इन बेवकूफी भरे पिंपल्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया।' आपको बता दें मनारा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 17' के बाद से ही मिली है।
और पढ़ें..
Leak हुई नितेश तिवारी की 'रामायण' के सेट से फोटोज, भगवान राम के रूप में ऐसे नजर आए रणबीर कपूर