Labubu Doll के कारण कॉमेडियन Bharti Singh के बेटे गोला के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया, जिससे भारती ने डॉल को घर की निगेटिव एनर्जी की वजह मानकर जलाया। यह घटना चर्चा में है और सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है।

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे गोला की लाबुबू डॉल को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने खुद ना केवल इस बात की पुष्टि की है, बल्कि इसका लाइव वीडियो भी शेयर किया है। भारती की मानें तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि बेटे की यह डॉल उनके घर में निगेटिव एनर्जी ला रही थी। उनके मुताबिक़, जब से यह डॉल उनके घर में आई थी, उनके तीन साल के बेटे के व्यवहार में अजीब सा बदलाव आने लगा था। भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर नए व्लॉग में यह खुलासा भी किया है कि बेटे के यह डॉल उसके पापा हर्ष लिम्बचिया लेकर आए थे, जो पेशे से राइटर और टीवी होस्ट हैं। लेकिन इसके घर में आने के बाद उनका बेटा अजीब हरकतें करने लगा।

लाबुबू डॉल का भारती सिंह के बेटे पर असर!

भारती अपने ताजा व्लॉग में बेटे की डॉल को जलाती नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही वे इसके पीछे की वजह भी बता रही हैं। भारती कह रही हैं, "जब से यह आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है।" वीडियो में भारती ने गोला की हरकतों के बारे में बताते हुए कहा कि वह चिल्लाने लगा है, चीजें फेंकने लगा है और कहना मानने से इनकार करने लगा है। पहले उन्हें बेटे की हरकतों पर हंसी आई। लेकिन उसकी ये हरकतें जारी रहीं तो डॉल को लेकर उनका संदेह बढ़ गया।

भारती ने बेटे की गुड़िया जला डाली

भारती वीडियो में आगे कह रही हैं," शायद मैंने ओवररिएक्ट कर दिया। शायद मैंने पैसे बर्बाद कर दिए। लेकिन मैं और जोखिम नहीं ले सकती। हर कोई मुझे कह रहा था कि यह (डॉल) बेहद डरावनी है। यहां तक कि जब मैं इसे अपने बैग में टांगती थी तो अजनबी लोग मुझे रोक कर पूछते थे कि ये क्या है?" भारती ने वीडियो में आगे बताया कि उनकी फैमिली ने इस लाबुबू डॉल को 'शैतान का रूप' बताया था। इसलिए फाइनली उन्होंने इसे जलाने का फैसला लिया।

YouTube video player

लाबुबू डॉल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह

लाबुबू डॉल को हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी मिली। खासकर इसकी बड़ी आंखों की वजह से इसने खूब सुर्खियां बटोरीं। गुड़िया की अजीब सी डिजाइन के चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की और इसे लेकर नेगेटिव एनर्जी लाने और शैतानी शक्तियों से इसके जुड़े होने की अफवाहें फ़ैल गईं।