भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।  कपल ने सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीर शेयर की है।  परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।  

Bharti Singh Second Pregnancy Announcement: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस पावर कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

मशहूर कॉमेडियन और टेलीविज़न होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस कपल ने अपने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें हर्ष भारती के साथ बेबी बंप पर हाथ रखे पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। भारती ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "हम फिर से प्रेग्नेंट हैं #धन्य #गणपति बप्पा मोरया #धन्यवाद #भगवान का शुक्रिया #जल्द आ रहा है।"

ये भी पढ़ें- 
Karan Johar ने क्यों बेची Dharma Productions? अब बताई असली वजह

भारती सिंह ने फ्लान्ट किया बेबी बंप 

View post on Instagram

परिणीति चोपड़ा सहित कई सेलेब्रिटी ने दी शुभकामनाएं

जैसे ही इस जोड़े ने इसे ऑफीशियल बनाया, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने शुभकामनाओं के मैसेज करना शुरु कर दिया। परिणीति चोपड़ा, जो खुद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, उन्होंने कमेंट किया, "बधाई हो मेरी लड़की"। शिल्पा शिरोडकर ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं और लिखा, "मेरे प्यारे भारती और हर्ष को बहुत-बहुत बधाई । बिग बॉस फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, विशाल पांडे ने लिखा, "बधाई हो । लॉरेन गॉटलिब ने कहा "अद्भुत!!!!! बधाई हो दोस्तों। जन्नत जुबैर, अभिषेक मल्हान, जेमी लीवर, हर्षदीप कौर, सुबुही जोशी, अनीता हसनंदानी, अंजलि आनंद, द्रष्टि धामी, ईशा गुप्ता, और अन्य लोगों ने जोड़े को अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

ये भी पढ़ें-

सैयारा फेम Ahaan Panday अब इस एक्ट्रेस के साथ बनाएंगे जोड़ी, YRF की अगली फिल्म में होंगे लीड हीरो