बिग बॉस 19 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। घरवाले घर में गदर मचाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मंगलवार को घर में काफी धमाल मचा था। घरवालों का सामान गायब हो गया था। वहीं, बुधवार को कैप्टेंसी टास्क हुआ, ये भी हंगामेदार रहा।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर में बीती रात खूब हंगामा हुआ। शहबाज बदेशा और अमल मलिक ने मिलकर घरवालों के सामान छुपा दिया था। फिर शहबाज ने अपनी गलती मानी। हालांकि, घरवालों को शक हुआ ये काम अकेले शहबाज नहीं कर सकता था। उनके साथ कोई न कोई था। हालांकि, शहबाज ने सबकुछ काफी चालाकी से हैंडल किया। फिर घरवालों ने उनके लिए कैप्टन से सजा की मांग की और उन्हें सजा भी सुनाई गई। इसी बीच बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए सबको बुलाया, लेकिन इसमें भी गड़बड़ हो गई। हालांकि, नॉमिनेशन की प्रक्रिया बुधवार को पूरी। साथ ही कैप्टेंसी टास्क भी हुआ, जिसमें जमकर हाथापाई हुई।
बिग बॉस 19 के घर में हुआ नॉमिनेशन
बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन किया और बारी-बारी से सभी सदस्य को बुलाया। उन्होंने सभी से ऐसे दो मेंबर के नाम लेने को बोला, जिन्हें वे बचाना चाहते हैं। पूरी प्रक्रिया होने के बाद बिग बॉस ने बताया कि बसीर अली और अभिषेक बजाज का नाम किसी ने भी नहीं लिया, इसलिए दोनों को नॉमिनेट किया जाता है। इनके अलावा अशनूर कौर, प्रणित मोरे और नेहल को भी नॉमिनेट किया गया। नॉमिनेशन के बाद अभिषेक-अशनूर में बहस हुई क्योंकि अशनूर ने अभिषेक का नाम नहीं लिया था। इसके बाद आवेज दरबार ने भी अशनूर को समझाया।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: क्यों आग बबूला हुई नीलम, इन पर निकाली भड़ास-इसका की बोलती बंद
अशनूर पर इसलिए गुस्सा हुए अभिषेक
घरवालों के फैसले के बाद अभिषेक बजाज काफी अपसेट दिखे। उन्होंने अशनूर से नाराजगी जताई कि उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बचाया। इस पर अशनूर ने सफाई दी कि उनसे गलती हुई। अमाल ने भी नेहल से बात की और बताया कि अशनूर ने ये सब बाहर की दुनिया के लिए कर रही है। वहीं, बसीर ने नेहल से कहा कि घरवाले उनकी लड़ाई का फायदा उठा रहे हैं। इन सबके बीच प्रणित ने चुपके से आवेज को बताया कि उन्होंने तान्या और फरहाना को बचाया। नॉमिनेट सदस्यों में से कौन बाहर जाएगा, ये सलमान खान वीकेंड का वार में बताएंगे।
बिग बॉस 19 घर में हुआ नया कैप्टेंसी टास्क
बिग बॉस 19 में बुधवार को घरवालों के लिए बिग बॉस ने नया कैप्टेंसी टास्क किया। इसमें घरवालों को दो टीम A और B में बांटा गया और अमाल को इस पूरे टास्क का संचालक बनाया गया। बिग बॉस ने खेल का नियम बताया कि टास्क में दोनों टीम को सामान लूटना होगा और दूसरे के गोदाम पर डाका डालते हुए अपने गोदाम की रक्षा भी करनी होगी। इसी बीच चाय गर्म की आवाज आने पर शिफ्ट बदली जा सकती है। बिग बॉस ने कहा- आज कैप्टेंसी के लिए खुला ऑफर है घरवालों, लूट सको तो लूट लो। उन्होंने कहा है कि जो टीम जीतेगी उसमें से एक सदस्य को कैप्टन बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें... क्या 'बिग बॉस 19' से बीच में बाहर हुया यह शख्स, लड़ाई-झगड़े के बाद लिया गया फैसला
कैप्टेंसी टास्क में जमकर हाथापाई और छीना झपटी
कैप्टेंसी टास्क के पहले राउंड में दोनों टीमों से 3-3 लड़कियां खेलने आईं। खेलते समय सामान लूटने के लिए दोनों टीम के बीच जमकर लड़ाई, हाथापाई और छीना झपटी हुई। गेम के दौरान नेहल ने नीलम पर पैर मारने का आरोप लगाया। नीलम ने भी कहा कि नीलम ने उन्हें मुंह पर मारा। फिर अमाल ने चेतावनी देते हुए कहा- लड़कियां आप लोग सही खेल रही हैं लेकिन अगर आप अपने कपड़े में या पैंट में सामान छुपा रही हैं और लड़के छूएंगे तो गलत मतलब मत निकाला। दूसरे राउंड में दोनों टीम के कुछ मेंबर बदलते हैं। अब आगे क्या हुआ ये गुरुवार को देखना होगा।
