बिग बॉस 19 के फिनाले में सलमान खान ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन होने की सूचना दी, इस दौरान वे इमोशनल हो गए । भाईजान ने बताया कि, धर्मेंद्र  इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर थे। 

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के फिनाले धमाकेदार रहा है। शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की एंट्री हुई। इसके अलावा सनी लियोनी और सनी करण कुंद्रा ने एंट्री की। इस शो में सबसे इमोशनल मौका तब आया जब सलमान ने अपने पिता सामान धर्मेंद्र के इंतकाल की जानकारी कंटस्टेंट को दी। इसके बाद शो में आ चुके धर्मेंद्र की क्लिप्स दिखाई गई। इस मौके पर अचानक सलमान खान के आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि आप लोग जब बिग बॉस के घर में थे तो इंडस्ट्री के ही मैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सलमान खान के लिए पिता से कम नहीं थे धरमजी

सलमान खान ने धर्मेंद्र को अपने पिता के बराबर ही सम्मानीय बताया । उन्होंने कहा कि वे हमेशा से धरम पाजी को प्यार करते आए हैं। वे इंडस्ट्री में सबसे टेलेंटेड एक्टर थे, जो कॉमेडी, इमोशन, एक्शन हर फील्ड में मास्टर थे। सलमान इस दौरान फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने बताया सनी पाजी और बॉबी को कितना दुख रहा होगा। वो आज तक धर्मेंद्र जी को भूल नहीं पा रहे हैं।

सलमान खान ने बताई धर्मेंद्र की दिल की बात

धर्मेंद्र जब इससे पहले 10 का दम डेली सोप में आए थे तो उन्होंने होस्ट सलमान खान को अपना बेटा बताया था। उन्होंने कहा कि यूं तो सारे नए लड़के अच्छे हैं, लेकिन इसमें ( सलमान खान ) में कुछ बात हैं। ये बिल्कुल मेरी तरह दिखता है। सलमान खान ने शो में जब ये क्लिप देखी तो उनके आंसू निकल आए। उन्होंने साफ किया कि उन्हें धरम जी के जाने का बहुत दुख है। इस दौरान उन्होंने वीरू की अंतिम यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वहां हर शख्स गमगीन था। सभी का दिल रो रहा था। कोई एक शख्स फॉर्मेल्टी के लिए नहीं गया था। सभी का दिल बहुत दुखी था।

सलमान खान अपने हीरो के बारे में बताते जा रहे थे, वहीं उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। वे बहुत इमोशनल हो गए। इसके बाद उन्होंने सनी देओल, बॉबी, ईशा और हेमा मालिनी को भी अपना सपोर्ट दिया।

बिग बॉस 19 में कार्तिक आर्यनऔर अनन्या पांडे ने बांधा समां- 

View post on Instagram