Bigg Boss 19 Grand Finale की तारीख आई सामने, जानिए कब मिलेगा इस सीजन का विनर
Bigg Boss 19 Grand Finale Date: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' को चलते दो महीने का वक्त बीत चुका है। इस बीच इसके ग्रैंड फिनाले की तारीख वायरल हो रही है। अगर यह दावा सही है तो फिर शो का विजेता मिलने के लिए बस एक महीने का वक्त बचा है।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कितना वक्त बचा
'बिग बॉस 19' 10 हफ्ते से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस दौरान लोगों ने लड़ाई-झगड़े, दोस्ती-दुश्मनी, प्यार-मोहब्बत लगभग हर तरह मोमेंट को देखा। लेकिन मनोरंजन और विवादों से भरा यह शो अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा कि इस शो के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ 4-5 हफ्ते का समय ही बचा है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से इस हफ्ते कौन होगा घर से बाहर? जानिए कौन-कौन हुआ नॉमिनेट
कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले की तारीख भी वायरल हो रही है। BBtak नाम के एक X प्रोफाइल से यह तारीख बताई गई है। इसमें लिखा गया है, "अगर किसी तरह का एक्सटेंशन नहीं होता है तो कथिततौर पर 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।"
'बिग बॉस 19' में हो सकती है नई वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि चैनल अभी प्लान को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। संभावना है कि शो को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। पोस्ट में लिखा है, "अगर शो को एक्सटेंड किया जाता है तो अगले महीने एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है।" हालांकि, अभी तक इस बारे में चैनल या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
'बिग बॉस 19' से हो चुका 7 कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन
24 अगस्त 2025 को 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। पहले दिन सलमान खान के शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी। इनमें से 6 लोग बाहर हो चुके हैं।21वें दिन नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसज़ेक का इविक्शन हुआ। 35वें दिन आवेज़ दरबार, 49वें दिन जीशान कादरी बहार हुए और फिर 63वें दिन बसीर अली और नेहल चुडासमा को इविक्शन का सामना करना पड़ा।
'बिग बॉस 19' के घर में अभी 12 कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 19' के घर में अभी 12 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। 10 वो हैं, जिन्होंने पहले दिन एंट्री ली थी। इनमें अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल शामिल हैं। शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इस हफ्ते के लिए मृदुल (कप्तान होने की वजह से) को छोड़कर बाकी 11 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। इनमें से एक या फिर दो कंटेस्टेंट वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्ट हो सकते हैं।