सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अब और खतरनाक होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स अब लड़ाई-झगड़े के अलावा एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे हैं। दरअसल, प्रतिभागियों के बीच दूसरा कैप्टेंसी टास्क होने वाला है और इसी में 2 कंटेस्टेंट भिड़ते नजर आएंगे।
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का नया सीजन 19 जब से शुरू हुआ है, तभी से इसमें शामिल कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और आपसी बहसबाजी देखने को मिल रही है। बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने सेकंड कैप्टेंसी टास्क की घोषणा की थी, जिसका एक प्रोमो वीडियो भी सामना आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रतिभागी एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आपस में भिड़ रहे हैं।
बिग बॉस 19 सेकंड कैप्टेंसी टास्क में कौन हुआ चोटिल?
बिग बॉस 19 में कुनिका सदांनद को कैप्टेंसी से हटाए जाने के बाद अब दूसरा कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिसका प्रोमो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि टास्क को पूरा करने के लिए घरवाले दौड़ लगाते हैं। इस रेस में अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी को धक्का देते हैं और वो जमीन पर गिर जाते हैं। उनके मुंह में चोट लग जाती है। इसके बाद अभिशेक और बसीर अली आपस में भिड़ जाते हैं और एक-दूसरे पर जमकर चिल्लाते हैं। बसीर, अभिषेक को उनकी हरकत के लिए जमकर लताड़ लगाते हैं, लेकिन वो अपने गलती मानने को तैयार ही नहीं होते हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर का दूसरा कैप्टन बसीर को बनाया गया है।
कुनिका सदानंद-तान्या मित्तल के बीच किस बात पर ठनी?
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, इसमें देखा जा सकता हैं कि कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल आपस में भिड़ती नजर आ रही है। तान्या, कुनिका से कहती हैं- ‘आपको ये नहीं बोलना था कि मैंने घासलेट का काम किया। मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि एक हफ्ते से पूरे घरवालों की गालियां खा रही हूं’। कुनिका फ्रस्ट्रेट होकर कहती हैं- ‘मैं आपको समझा कर थक गई हूं लेकिन फिर भी आप अड़ियल बनी हुई हैं और अपने प्वाइंट पर अटकी हुई हैं। अगर आपको लगता है कि मैं बहुत ज्यादा ओपिनियटेड हूं, किसी की बात नहीं सुनती हूं तो आप मुझसे दूर ही रहे। आप मुझसे प्यार मत करो प्लीज, छोड़ दो’। तान्या ने जवाब दिया- ‘अगर आप मुझे घासलेट बोलोगे तो मैं आपको क्लियर करूंगी, अगर आप मेरी मम्मी को लेकर कुछ भी बोलोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी’। कुनिका गुस्से में जवाब देते हुए कहती है- ‘मैं आपको या आपके इगो को हैंडल नहीं कर पाऊंगी’।
बिग बॉस 19 के घरवाले कर किसकी लव स्टोरी पर बात?
बिग बॉस 19 एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जीशान कादरी और नगमा घर में शुरू हुई नई लव स्टोरी को लेकर बात करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि घर में बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच आशिकी शुरू हो गई है। बसीर, फरहाना के साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच जीशान कहते हैं कि तुम लोगों ने रात की लव स्टोरी वाली मूवी मिस कर दी। नगमा, बसीर को लेकर कहती हैं वो फरहाना के लिए चाय-कॉफी लेकर जा रहा हैं। वो फरहाना का ब्वॉय बन गया है। फिर बसीर बोले- हमने उसके पास्ट के बारे में बात की। वो एक ही बात पर अड़ी हुई है और मुझे लगता है कि वो फेक है।
