- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कौन सबसे ज्यादा फंसाता है दूसरों के मामले में टांग?
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कौन सबसे ज्यादा फंसाता है दूसरों के मामले में टांग?
बिग बॉस 19 को शुरू हुए 20 दिन हो गए हैं। इन दिनों में घर के अंदर जमकर बवाल और लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। वहीं, इस बार घर में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरों के मामलों में घुसने की आदत है। इस पैकेज में इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

फरहाना भट्ट
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट जब से शो में आई हैं, वे दूसरों के मामले में बोलने से नहीं चूक रही हैं। कुछ दिन पहले जीशान कादरी और नीलम गिरी के बीच बहस हो रही थी तो फरहाना इसमें कूद गईं। उन्होंने नीलम को काफी बुरा भला कहा। बाद में वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
जीशान कादरी
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट जीशान कादरी भी दूसरों के मामले में बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ने हैं। एक टास्क में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल में खूब बहस हुई और बाद में इसमें जीशान भी कूद गए। उन्होंने कुनिका पर खूब भड़ास निकाली थी।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में सबसे बेकार कंटेस्टेंट कौन, क्यों सोशल मीडिया पर उड़ रही धज्जियां?
तान्या मित्तल
तान्या मित्तल का काम घर में दूसरों के मामले में बोलना तो है ही, साथ ही वे भड़काने का काम भी करती हैं। तान्या ने बिग बॉस 19 के घर में हुए फर्स्ट कैप्टेंसी टास्क से पहले कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच झगड़ा करवा दिया था।
नेहल चुडासमा
नेहल चुडासमा घर में छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाने में माहिर हैं। वे दूसरों के काम में भी दखल देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। किचन में उनकी कुनिका सदानंद के साथ कई बार बहस हो चुकी है।
कुनिका सदानंद
कुनिका सदानंद जब से बिग बॉस बॉस 19 में आईं हैं, उन्होंने किचन पर अपना कब्जा जमा रखा है। वे साथी कंटेस्टेंट्स के काम में दखल देती है और कमियां निकालती हैं। इसी कारण उनकी तान्या मित्तल और नेहल चुडासमा से कई बार बहस हो चुकी है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में कौन चूस रहा घरवालों का खून, जानें किसे मिला सबसे फेक मेंबर का टैग?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।