'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना को 'औरत' कहकर अपमानित किया। इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और दर्शकों ने सलमान खान से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
'बिग बॉस 19' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जहां फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिला। इस दौरान फरहाना ने सारी हदें पार कर दीं। ऐसे में उनके गौरव को औरत कहकर अपमानित करने वाले कमेंट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। वहीं दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सलमान खान से इस अपमानजनक कमेंट के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की।
क्यों हुई थी गौरव और फरहाना की बहस?
दरअसल कैप्टेंसी टास्क के दौरान, घरवालों को एक गिटार पर चलना था और म्यूजिक बंद होने के बाद एक बॉक्स पर खड़े होने वाले दो लोग कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएंगे। टास्क में काफी जोरदार धक्का-मुक्की हुई। पहले राउंड के बाद, शहबाज और तान्या निकल गए। इसके बाद दूसरे राउंड में मृदुल और फरहाना के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दिया। राउंड के अंत में फरहाना, मृदुल से भिड़ गईं और उन्हें गंवार कहने लगीं। इसके बाद फरहाना, गौरव से शिकायत करते हुए बेलीं कि वो मृदुल को चुप रहने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं। इसके जवाब में गौरव ने कहा, 'तुमने खुद ही यह यह सब किया है।' ऐसे में फरहाना ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि मृदुल ने ही उन्हें धक्का दिया था। इसके बाद वो गौरव से कहने लगीं, 'आप औरत हैं औरत। कोई पॉइंट ऑफ व्यू ही नहीं है।' इसके जवाब में गौरव ने कहा, 'बोलती रहो और लोगों को अपनी असली पहचान दिखाओ।'
ये भी पढ़ें..
नहीं रही सुजैन खान-जायद खान की मां जरीन खान, 81 साल की उम्र में हुआ निधन
कौन है 1000 करोड़ में बन रही राजामौली की SSMB29 का खूंखार विलेन? फर्स्ट लुक आया सामने
क्या इस बार सलमान खान लगाएंगे फराना भट्ट की क्लास
फरहाना द्वारा गौरव को 'औरत' कहना अपमानजनक है, जिस पर इंटरनेट पर खूब बवाल मचा है। जहां एक रेडिट यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'क्या अब औरत होना कोई शर्म की बात है? फरहाना हर दिन एक नए निचले लेवल पर पहुंचती जा रही हैं।' दूसरे ने लिखा, 'फरहाना एक घटिया इंसान हैं। नेशनल टेलीविजन पर ऐसा कैसे हो सकता है?' वहीं तीसरे ने लिखा, 'सलमान को कुछ करना चाहिए और उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए। अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा। मुझे उम्मीद है कि सलमान इस वीकेंड उन्हें जमकर सुनाएंगे।' यह पहली बार नहीं है जब फरहाना ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हो। उनकी हर हफ्ते किसी न किसी से बहस होती ही रहती है।
दूसरे हफ्ते में, जब गौरव उन्हें घर में वापस लाए थे, तो उनका बसीर अली और कुनिका सदानंद से जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जहां उन्होंने उनके परिवारों पर हमला बोला था और नीलम को 2 कोड़ी की औरत तक कह दिया था। ऐसे में वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई थी। वहीं अब लगता है कि इस बार भी सलमान कुछ ऐसा ही करने वाले हैं।
