Bigg Boss 19 फेम शहबाज़ की गर्लफ्रेंड कौन, जिन्होंने फरहाना भट्ट पर निकाली भड़ास
Bigg Boss 19 में नज़र आ रहे शहबाज़ बदेशा की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल की एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें वे फरहाना भट्ट पर जमकर भड़क रही हैं। वजह है फरहाना द्वारा शहबाज़ की बॉडी शेमिंग किया जाना। जानें मामला और कौन हैं कशिश अग्रवाल…

फरहाना भट्ट पर भड़की शहबाज़ बदेशा की गर्लफ्रेंड
शहबाज़ बदेशा की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल की वायरल पोस्ट में उन्होंने फरहाना भट्ट के लिए लिखा है, "सारे बॉडी शेमिंग के ऊपर बड़ा बोलते हैं। स्टैंड लेते हैं। पर आज जब शहबाज़ की बॉडी शेमिंग हो रही थी...बाल नकली...गैंडा..ये सब बोला गया तो उस पर कोई स्टैंड नहीं लेगा? वैसे तो शहबाज़ स्ट्रॉन्ग है जवाब देने के लिए, पर बिग बॉस और सलमान (खान) सर से निवेदन है कि वीकेंड का वॉर पर इस सो कॉल्ड पीस एक्टिविस्ट को इस चीज के लिए ज़रूर टोकें। सलमान सर की डांट खाकर भी कोई चेंज नहीं आया इसमें। तुम पर लानत है, शो में हमेशा ब्लो द बेस्ट जाती हो।" फरहाना भट्ट ने एक हालिया एपिसोड में शहबाज़ के लिए गैंडा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
शहबाज़ बदेशा ने खुद किया था अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा
'बिग बॉस' के एपिसोड के दौरान खुद शहबाज़ बदेशा ने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था। उन्होंने ना केवल GF का नाम कशिश बताया था, बल्कि वे यह कहते भी नज़र आए थे कि, 'मुझे आज उसकी बहुत याद आ रही है।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: क्यों इस वीक के लिए नॉमिनेट हुआ पूरा का पूरा घर, कौन होगा बेघर?
कौन हैं कशिश अग्रवाल?
कशिश अग्रवाल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स से इस बात का पता चलता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी लिखा है, "ब्यूटी, कॉस्मेटिक एंड पर्सनल केयर...हर हर महादेव।" इसके साथ उन्होंने खुद को शुद्ध शाकाहारी बताया है।
इंस्टाग्राम पर कशिश अग्रवाल के कितने फॉलोअर
इंस्टाग्राम पर कशिश अग्रवाल को 11 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। खास बात यह है कि बीते 10 दिन में उनके लगभग 4 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं। जिस वक्त शहबाज़ ने उनके बारे में खुलासा किया था, उस वक्त उनके करीब 7 हजार फॉलोअर्स थे। खुद काजल इंस्टाग्राम पर 104 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें शहबाज़ बदेशा और उनकी बहन शहनाज गिल भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: घर से बेघर होने के बाद सबसे पहले क्या होता है कंटेस्टेंट के साथ?
शहबाज़ बदेशा संग तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं कशिश
कशिश अग्रवाल सोशल मीडिया पर शहबाज़ बदेशा संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जब शहबाज़ ने 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी, तब कशिश ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "लोग कहते हैं कि बिग बॉस का घर लोगों को बदल देता है। मुझे पता है कि तुम बस असली और अद्भुत शख्स रहोगे। दुनिया तुम्हारी असलियत पर फ़िदा होने वाली है। अभी से तुम्हारी बहुत याद आ रही है। ट्रॉफी लेकर आओ।"