- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
'बिग बॉस 19' ख़त्म हो चुका है। लेकिन इसका क्रेज अभी भी बरकरार है। हाल ही में मुंबई में शो की सक्सेस बैश रखी गई, जिसमें सलमान खान के स्वैग ने सबका दिल जीता। शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी बन-ठनकर इस सक्सेस बैश का हिस्सा बने। देखें इनसाइड फोटोज.…

‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी के दौरान ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में होस्ट सलमान खान का स्वैग बस देखते ही बन रहा था। आगे देखिए, वो इनसाइड तस्वीरें, जो शो के कंटेस्टेंट रहे मृदुल तिवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं…
बिग बॉस 19 के घर में 80 दिन तक रहे मृदुल तिवारी ने नगमा मिराजकर और आवेज़ दरबार के साथ पोज दिए। नगमा 21 तो आवेज़ 35 दिन शो का हिस्सा रहे थे।
‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना और सेकंड रनरअप प्रणीत मोरे के साथ मृदुल तिवारी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखी गई। तीनों की दोस्ती शो के दौरान हुई।
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के साथ मृदुल तिवारी। मृदुल की दोनों से खास दोस्ती थी। अभिषेक 77 दिन तक शो में रहने के बाद इविक्ट हुए थे, जबकि अशनूर 98 दिन शो का हिस्सा रहीं और फिनाले से एक हफ्ते पहले इससे निकाल दी गईं।
मृदुल तिवारी कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के साथ। कुनिका 91 दिन शो में रहने के बाद इविक्ट हुई थीं। जबकि अमाल फिनाले में पहुंचकर विजेता की रेस से बाहर हो गए थे।
मृदुल तिवारी नेहल चुडासमा और बशीर अली के साथ। नेहल और बशीर दोनों ही 63 दिन बिग बॉस के घर में रहने के बाद इविक्ट हो गए थे।
मृदुल तिवारी फरहाना भट्ट और नतालिया जानोसजेक के साथ। फरहाना फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि नतालिया 21 दिन ‘बिग बॉस’ में रहने के बाद इविक्ट हो गई थीं। मृदुल के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही थी।
मृदुल तिवारी नीलम गिरी और तान्या मित्तल के साथ। नीलम 77 दिन ‘बिग बॉस’ में रहने के बाद इविक्ट हुई थीं। जबकि तान्या फिनाले में पहुंचने के बाद तीसरी रनरअप रही थीं।
मृदुल तिवारी शहबाज़ बदेशा के साथ। शहबाज़ वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे, जो 14वें दिन शो में एंटर हुए और 98वें दिन इविक्ट हुए। दाईं ओर ‘बिग बॉस 19’ की दूसरी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर, जो 42वें दिन शो में एंटर हुई थीं और 102वें दिन घर से बेघर हो गई थीं।