बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका के कमेंट से तान्या मित्तल भावुक हो गईं। उन्होंने अपने संघर्ष और मां के समर्थन की बात की। ऐसे में घरवालों ने कुनिका पर नाराजगी जताई। 

बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन टास्क हुए। इस दौरान तान्या की जोड़ी गौरव खन्ना के साथ बनीं। इस टास्क में दोनों अलग-अलग बैठे थे और उन्हें 19 मिनट बाद बजर बजाना था। हालांकि, इस टास्क का ट्विस्ट यह था कि घरवालों को दोनों को परेशान करने के लिए कहा गया, जिससे वो डिस्ट्रैक्ट होकर बीच में ही टास्क छोड़कर उठ जाएंगे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे तान्या बुरी तरह टूट गईं।

क्या है पूरा मामला ?

कुणिका सदानंद ने टास्क के दौरान तान्या का ध्यान भटकाने की कोशिश की और तान्या की मां को बातचीत में घसीट लिया। कुनिका ने कहा कि तान्या की मां ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया है। यह कमेंट तान्या को अच्छा नहीं लगा। फिर टास्क पूरा करने के बाद वो फूट-फूट कर रोने लगीं। इस दौरान जब घरवाले उन्हें दिलासा देने के लिए इकट्ठा हुए, तो तान्या ने अपने पिछले संघर्षों के बारे में खुलकर बात की और अपने पिता की दर्दनाक सच्चाई बताई। तान्या ने कहा, 'मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बताती थीं। मैंने बहुत मुश्किल से बिजनेस शुरू किया है, साड़ी पहनने की, बाहर निकालने की परमिशन लेनी पड़ती थी। मैं 19 साल की थी जब मेरी शादी होने वाली थी, उस समय मैं बस मर जाना चाहती थी।' तान्या ने आगे बताया कि उनकी मां ही थीं, जिन्होंने उनके जीवन के सबसे बुरे दौर में भी उनका साथ दिया और उन्हें हिम्मत दी और हर कदम पर उनका साथ दिया। तान्या के इस खुलासे से घर के कई सदस्य भावुक हो गए। वहीं गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे समेत कई सदस्यों ने कुनिका के इस कमेंट पर उन्हें खरी खोटी भी सुनाई।

ये भी पढ़ें..

ONGC की साइंटिस्ट पहुंची हॉट सीट पर, हाजिर जवाबी से अमिताभ बच्चन रह गए हैरान

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल एक पॉपुलर इंफ्लुएंसर के साथ-साथ एक इंट्राप्रेन्योर, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वो अपने खुद के लाइफस्टाइल ब्रांड, हैंडमेड विद लव बाय तान्या की फॉउंडर हैं, जहां हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां मिलती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि, तान्या महाकुंभ 2025 के दौरान नेशनल लेवल पर चर्चा में आईं। मौनी अमावस्या के दिन, धार्मिक सभा में एक दुखद भगदड़ मच गई और तान्या का उस भयावह घटना का वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में वो पीड़ितों को पानी और सहायता प्रदान करती नजर आ रही थीं।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।