सलमान खान के बिग बॉस 19 में और ज्यादा गदर और हंगामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब तो प्रतिभागी एक-दूसरे के खिलाफ दूसरों को भड़काने का काम भी कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा अपडेट आया है। 

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में जमकर गदर मचा हुआ है। बात-बात पर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कोई खाने पर लड़ रहा है तो कोई काम को लेकर एक-दूसरे से भिड़ रहा है। इसी बीच शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि बुधवार को शो में बीबी शो होने वाला है और बिग बॉस ने कुछ कंटेस्टेंट्स को शो को मजेदार बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी हैं।

बिग बॉस 19 के घर में सजेगी महफिल

बिग बॉस 19 एक तरफ जहां लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर ये दर्शकों का मनोरंजन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शो का आने वाले एपिसोड धमाकेदार और मजोदार होने वाला है। बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि बुधवार को बिग बॉस के घर में महफिल सजने वाली है। इस दौरान घर के सदस्यों को अपना-अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं सदस्य अपने टैलेंट के जरिए घरवालों पर जोरदार निशाना भी साधते नजर आने वाले हैं।

View post on Instagram

बिग बॉस 19 के घर में कौन है रिवॉल्वर रानी?

बिग बॉस 19 के बीबी शो का जीशान कादरी को होस्ट बनाया गया है। वे अपने स्टाइल में सबको रोस्ट करते नजर आएंगे। प्रोमो में देख सकते हैं कि उन्होंने फरहाना भट्ट को रिवॉल्वर रानी बताया है। वहीं, वो तान्या मित्तल की भी खूब टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रणित मोरे अपने 5 नापसंद कंटेस्टेंट पर जोक मारने वाले है। प्रोमो में वो कुनिका सदानंद की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। उन्होंने सबके सामने कुनिका को सौतेली मां का दर्जा दिया है। आपको बता दें कि बीबी शो की शुरुआत भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि के ठुमकों से होने वाली है। प्रोमो में देख सकते हैं कि वे हरी साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहनकर जोरदार ठुमके लगाती दिख रही हैं। वहीं, आवेज दरबार भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने को तैयार हैं।

View post on Instagram

बिग बॉस 19 में घरवालों ने किसके लिए गाया गाना?

बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है। इसमें देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट पूछती है कि मेरा बेड अंदर कौन लाया तो नगमा कहती है बसीर। फिर फरहाना बोलती है- आज सूरज कहां से निकला। इतने में जीशान कहते हैं कि ऐसे मुस्कराओगी तो सूरज निकलेगा ही। बसीर कहते हैं- मेरा मूड अच्छा था आज, प्यार से बोलकर देखो जान हाजिर रख देते है। फिर जीशान कहते हैं- ऐसा लग रहा है इन दोनों की शादी होगी। ये बात सुनते है घरवालें गाना गाते हैं- प्यार हुआ इकरार हुआ है, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल।