सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 में इस बार एलिमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस बार एविक्ट होने के लिए पूरा घर नॉमिनेट है। अब इनमें से कौन बाहर जाता है और घर में कौन रहता है, इसका खुलासा वीकेंड का वार में होगा।
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 काफी धमाकेदार मोड़ पर पहुंच गया है। घर में हाल ही में 3 सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। पहले तो होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को एलिमिनेट किया। इसके बाद एक बडे़ ट्विस्ट के साथ मिड वीक में मृदुल तिवारी को भी आउट कर दिया था। हालांकि, मृदुल को इस तरह से घर से बेघर करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब गदर मचा। ज्यादातर का कहा है कि बिग बॉस ने मृदुल को इस तरह से बाहर निकालकर सही नहीं किया। अब खबर है कि इस बार का वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है।
कौन होगा बिग बॉस 19 से एलिमिनेट
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के घर में अब 9 सदस्य बचे हैं और फिनाले भी करीब है। बताया जा रहा है कि फिनाले से पहले इन 9 सदस्यों में से 4 को एलिमिनेट कर दिया जाएगा और टॉप 5 में बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए जंग होगी। इसी बीच इस वीकेंड का वार को लेकर जबरदस्त जानकारी सामने आ रही हैं। बिग बॉस 19 में इस वीक गौरव पहले नॉमिनेट नहीं थे, लेकिन बाद में जब शहबाज कैप्टन बने तो गौरव भी नॉमिनेट हो गए। वहीं, पिछले हफ्ते घर में दो एविक्शन हुए और मृदुल का एविक्शन मिड वीक में हुआ। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि इस वीक कोई भी एविक्शन नहीं होगा। इसी बीच वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो सबसे कम वोट मालती चाहर को मिले हैं। उसके बाद अशनूर कौर का नाम है। दोनों ही फिलहाल डेंजर जोन में हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर से बेघर होने के बाद सबसे पहले क्या होता है कंटेस्टेंट के साथ?
कौन होस्ट करेगा बिग बॉस 19 वीकेंड का वार
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी जगह डायरेक्टर रोहित शेट्टी शो के होस्ट होंगे। रोहित इस बार 5 कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। इसी बीच शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया कि बिग बॉस सभी को असेंबली रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि घरवाले उनपर इल्जाम लगा रहे हैं कि वो बायस्ड हैं, चीटिंग करते हैं। उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि गौरव की कैप्टेंसी के बाद घरवालों ने बिग बॉस से कई तरह के सवाल किए थे और नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि, बाद में गौरव से कैप्टेंसी लेकर शहबाज को दे दी गई।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: क्यों इस वीक के लिए नॉमिनेट हुआ पूरा का पूरा घर, कौन होगा बेघर?
