Sara Khan: दिल्ली फैशन इवेंट में सारा खान को असुरक्षित महसूस हुआ। ऐसे में उन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने बताया कि इवेंट ऑर्गेनाइजर ने उन्हें शारीरिक-मानसिक तरह से प्रताणित किया है।
Sara Khan Accuses Fashion Event Organisers: ससुराल सिमर का और सपना बाबुल का...बिदाई जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में दिल्ली में एक फैशन इवेंट में अपने साथ हुई भयावह घटना का खुलासा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि एक इवेंट के दौरान उन्हें काफी असुरक्षित और अपमानजनक महसूस हुआ। हालांकि, उन्होंने ऑर्गनाइजर्स का नाम नहीं बताया।
सारा खान का शॉकिंग खुलासा
सारा खान क्लिप में कहती हैं, ‘मैं यह वीडियो अपने कलीग्स और इवेंट इंडस्ट्री के अन्य प्रोफेशनलस को दिल्ली 6 फैशन रनवे वीक के आयोजकों के साथ अपने बुरे अनुभव के बारे में सचेत करने के लिए बना रही हूं। मैंने इस इंडस्ट्री में 18 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं और यह अब तक का मेरा सबसे बुरा अनुभव रहा है। मुझे 2 अगस्त को दिल्ली में होने वाले इस इवेंट में शामिल होना था, एक ऐसी जगह जिसे मैं हमेशा से पसंद करती रही हूं, लेकिन इस बार ऑर्गनाइजर्स बेसिक सेफ्टी और हॉस्पिटैलिटी और उन कमिटमेंट्स को पूरा नहीं कर पाए, जिनका उन्होंने वादा किया था। उन लोगों ने बिना बताए मेरा होटल बदल दिया और मुझे किसी दूसरी अनजान जगह पर छोड़ दिया। वहां पर टीम का मुझे कोई सपोर्ट नहीं मिला। मेरे पास बस एक कार और एक ड्राइवर था, जो मुझे बिल्कुल सही नहीं लगा। जब मैंने इवेंट करने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरी टीम को धमकी दी। मुझे अपनी वापसी की फ्लाइट खुद बुक करनी पड़ी और अपनी और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पड़े।’
सारा खान ने किन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
सारा खान ने आगे इवेंट में ना जाने के लिए फैंस से माफी मांगते हुए कहा, 'मैं उन सभी से माफी मांगती हूं, जो इस इवेंट में मेरा इंतजार कर रहे थे। मुझे इसके लिए बहुत अफसोस है। मेरी सुरक्षा दांव पर थी, और मुझे इसे प्राथमिकता देनी थी। यह घटना बहुत अनुचित थी, और मैं इस पेशे से जुड़े अन्य लोगों को चेतावनी देने के लिए बोल रही हूँ।' सारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सालों तक कई इवेंट्स करने के बाद, यह मेरा अब तक का सबसे बुरा अनुभव था। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं, क्योंकि यह पूरे मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। मैं यह वीडियो सिर्फ अपने साथी कलाकारों को जागरूक रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की याद दिलाने के लिए शेयर कर रही हूं। मेरी ही गलती थी कि मैंने इवेंट मैनेजमेंट की बातों पर पूरा भरोसा कर लिया। जैसा कि कहते हैं, सीखने के लिए अनुभव बहुत जरूरी होते हैं।' आपको बता दें सारा जल्द ही राजपाल यादव की अपमकिंग फिल्म 'कैंप डिसेंट' में नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है।
