Bigg Boss OTT 3 के प्रोमो की शुरुआत  बेहद दमदार अंदा़ज़ में होती है ।  हाव भाव से  ये होस्ट अनिल कपूर लग रहे हैं।  ़वे खास तरीके से कुर्सी पर बैठते हैं  और  कहते हैं झकास । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss OTT 3 Promo :  बिग बॉस दर्शकों का बेहद पसंदीदा रियलिटी शो है। ओटीटी वर्जन भी अब पॉप्युलर हो चुका है। अब इस शो का तीसरा सीज़न शुरु होने जा रहा है। अब इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे । मेकर्स ने 31 मई को बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का नया प्रोमो जिओ सिनेमा पर रिलीज़ किया है।

आइकॉनिक स्टाइल में दिखे बिग बॉस के नए होस्ट

Bigg Boss OTT 3 के प्रोमो की शुरुआत नए होस्ट के जूतों से होती है। जो अपने अंदाज़ में आगे बढ़ता हुआ कुर्सी पर बैठता है। ये और कोई नहीं बॉलीवुड के सीनियर और सबसे फिट माने जाने वाले अनिल कपूर है। हालांकि उनका फेस रिवील नहीं किया गया है।

जिओ सिनेमा पर रिलीज़ हुआBigg Boss OTT 3 का प्रोमों

बिग बॉस ओटीटी 3, जियो सिनेमा पर जून मंथ से स्ट्रीम होगा। फिलहाल कंफर्म डेट का ऐलान नहीं किया गया है। नए प्रोमो ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

View post on Instagram

अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस के नए सीज़न को होस्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो वीडियो की शुरुआत अनिल कपूर के स्टाइल और अलहदा अंदाज़ से होती है। वहीं इस क्लिप में अनिल कपूर बीते सीज़न के कंटस्टेंट एल्विश यादव, पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव के बीच हुए विवाद को ध्यान से सुनते हैं। इसके बाद वे एक व्हिसल बजाते हैं। वे अपनी कुर्सी पर बैठते ही आइकॉनिक स्टाइल में बोलते हैं “एक दम झकास,” थोड़ा रुकने के बाद में कहते हैं “बहुत हो गया रे झकास… अभी करते हैं कुछ खास.”। 

सलमान खान के फैंस हैं बेहद निराश
 बीते कुछ सालों से सलमान खान बिग बॉस के फेस बन चुके हैं। उनके बिना ओटीटी का नया सीजन दर्शकों के गले नहीं उतर रहा है । कुछ नेटीजन्स ने शो को सलमान खान द्वारा होस्ट करने की डिमांड भी मेकर्स कर दी है । वहीं कुछ दर्शकों ने तो सलमान खान के बिना बिग बॉस का बायकॉट करने की बात कही है।